Bihar School: क्या गर्मी की छुट्टियों में भी पढ़ाएंगे शिक्षक? शिक्षा विभाग करने जा रहा समर कैंप का आयोजन

Bihar School: बिहार के तमाम सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग समर कैंप का आयोजन करने जा रहा है. इस दौरान बच्चों को मैथ्स पढ़ाया जाएगा. यह कैंप स्कूलों में 21 मई से 20 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 11, 2025 12:37 PM
an image

Bihar School: शिक्षा विभाग की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है. विभाग ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी मैथ्स की क्लास लगाने की बात कही है. दरअसल, गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्कूलों में समर कैंप लगाने की घोषणा की गई है. कक्षा 5 और 6 के बच्चों के लिए यह समर कैंप लगने वाला है. शिक्षकों को इस बात का डर है कि समर कैंप की वजह से कहीं गर्मी की छुट्टी रद्द न कर दी जाए. शिक्षक इसका विरोध भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि गर्मी की छुट्टी में भी उन्हें बच्चों को पढ़ाना होगा तो क्या वे अपनी छुट्टी को रद्द समझे.

21 मई से 20 जून तक लगेगा कैंप

दरअसल, शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लेटर लिखकर क्लास 5 और 6 के चयनित छात्रों के लिए गणितीय कौशल को मजबूत करने के लिए गणितीय समर कैंप 2025 का आयोजन करने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग ने लेटर में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह समर कैंप प्रथम संस्थान के सहयोग से गांव और टोला स्तर पर लगेगा और इस समर कैंप में स्वंयसेवक हिस्सा लेंगे. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा 5 और 6 के ऐसे बच्चे, जो गणित विषय में कमजोर हैं, उनके लिए विशेष रूप से यह समर कैंप आयोजित किया जा रहा है. यह कैंप 21 मई से 20 जून 2025 तक संचालित किया जाएगा.

स्वंयसेवकों की होगी आवश्यकता

शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि समर कैंप के सुचारू संचालन के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी. इसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के नामांकित विद्यार्थी, एनसीसी कैंडिडेट्स और जीवीका दीदियां शामिल होंगी. चयनित स्वंयसेवकों को प्रथम संस्था द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

ALSO READ: Bihar Chunav को लेकर कमर कसने में जुटी JDU, पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं की अहम बैठक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version