Bihar School News: अब एप के जरिए लगेगी बच्चों की हाजिरी, शिक्षा विभाग के ACS ने जारी किया निर्देश
Bihar School News: बिहार शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों की पढ़ाई को और बेहतर बनाने के लगातार शिक्षा व्यवस्था में बदलाव करता रहता है. विभाग ने अब अटेंडेंस में बदलाव किया है. अब सरकारी स्कूलों में एप के जरिए छात्रों का अटेंडेंस मार्क होगा. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | February 6, 2025 12:44 PM
Bihar School News: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने को लेकर सरकारी स्कूलों की कार्य प्रणाली में लगातार सुधार किए जा रहे हैं. बिहार की शिक्षा और सरकारी स्कूल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने एक बार फिर नया निर्देश जारी किया है. एसीएस ने बच्चों के अटेंडेंस को लेकर नया फरमान जारी किया है. बीते दिन शिक्षा विभाग की तरफ से एक और निर्देश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया कि पहली से आठवीं कक्षा तक संचालित स्कूलों को प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति का प्रमाणपत्र देना होगा. इसपर प्रधानाध्यापक के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों का हस्ताक्षर करना होगा. हस्ताक्षर नहीं करने वाले शिक्षक को अनुपस्थित माना जाएगा. अब बच्चों के अटेंडेंस को लेकर नया निर्देश जारी किया गया है.
इन छह जिलों के स्कूल में होगा लागू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों का अटेंडेंस एप के माध्यम से लगेगा. पहले चरण के तहत इस फैसले को पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर जिले के स्कूलों में लागू किया जाएगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इन जिलों के डीईओ को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है.
फर्स्ट फेज में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन जिलों के कक्षा तीन के छात्रों के रोज का अटेंडेंस, वार्षीय और अर्धवार्षिक परीक्षा के रिजल्ट समेत अन्य सभी तरह की जानकारी टेबलेट के माध्यम से ई-शिक्षाकोष एप पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में बिहार के पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर जिले में संचालित सरकारी स्कूलों को पांच-पांच टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.