Bihar Smart Meter : पटना. बकाया बिल के कारण बिहार के 1.79 लाख घरों में बंद पड़े स्मार्ट मीटर को अब महज 100 रुपये के रिचार्ज से चालू किया जाएगा. हालांकि, बकाया राशि माफ नहीं होगी और हर रिचार्ज से धीरे-धीरे कटती रहेगी. इस नए नियम से गर्मी शुरू होने से पहले बिजली विभाग ने लोगों को बड़ी सौगात दी है. पहले बकाया बिल 300 दिनों में काटा जाता था, लेकिन अब नई नीति में रोजाना खपत का 25% हिस्सा बकाया के रूप में जोड़ा जाएगा. समय सीमा का बंधन हटने से उपभोक्ताओं को बकाया चुकाने में आसानी होगी. मुजफ्फरपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश की पहल पर ऊर्जा मंत्रालय ने यह फैसला लिया. पंकज ने बताया, “मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के 2.17 लाख उपभोक्ताओं की बिजली कटी थी. अब 1.79 लाख घरों में रोशनी लौटेगी.”
संबंधित खबर
और खबरें