Bihar Special Train: बिहार और गुजरात के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने शेड्यूल जारी किया 

Bihar Special Train: गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है. ऐसे में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन के शुरू करने को लेकर कई निर्णय लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में बिहार और गुजरात के बीच यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. साथ ही शेड्यूल भी रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया है.

By Preeti Dayal | May 18, 2025 10:49 AM
an image

Bihar Special Train: बिहार में जल्द ही गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है. इन छुट्टियों में कई लोग अपने मनपसंद की जगहों पर घूमने के लिए जाया करते हैं. ऐसे में रेलवे की ओर से उन यात्रियों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया जाता है. इसी क्रम में अब बिहार और गुजरात के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया. 

बुधवार और शुक्रवार को चलेगी स्पेशल ट्रेन

बता दें कि, ‘अहमदाबाद-पटना-राजगीर एक्सप्रेस’ 21 मई से 30 जुलाई 2025 तक बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 03203/03204 पटना-राजगीर रूट पर संचालित होगी. यह LHB रैक पर चलने वाली ट्रेन(12947/48) अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस के रैक से जुड़ी होगी.

जारी किया गया शेड्यूल

वहीं, स्पेशल ट्रेन को लेकर जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके मुताबिक, यात्री अहमदाबाद तक की यात्रा के लिए अहमदाबाद-पटना- अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस(12947/48) से कनेक्ट कर सकते हैं. पटना जंक्शन से अहमदाबाद के लिए रात 11:45 बजे खुलेगी और अहमदाबाद तीसरे दिन सुबह 4:20 बजे पहुंचेगी.

राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग

इधर, राजगीर-पटना स्पेशल (03203) हर बुधवार और शुक्रवार को शाम 8:00 बजे राजगीर से खुलेगी. पटना जंक्शन पर रात 11:10 बजे पहुंचेगी. तो वहीं नालंदा, पावापुरी रोड, बिहार शरीफ जंक्शन, वेना, हरनौत, बख्तियारपुर जंक्शन, खुशरूपुर, फतुहा जंक्शन और पटना साहिब स्टेशन पर रुकेगी. तो वहीं, पटना जंक्शन से बुधवार और शुक्रवार को सुबह 4:35 बजे खुलेगी. राजगीर सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी.

Also Read: Good News: राजगीर में फोरलेन बनने का काम अब होगा तेज, इन जगहों पर एलिवेटेड रोड भी बनेंगे…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version