बिहार के इनामी अपराधी का यूपी में एनकाउंटर, मारा गया ‘हम पार्टी’ के नेता की हत्या का आरोपी डब्लू यादव

Encounter News: यूपी में हुए एनकाउंटर में बिहार का कुख्यात अपराधी ढेर हो गयी. बेगूसराय में हम पार्टी के नेता का अपहरण करके हत्या करने के मामले में आरोपी रहे डब्लू यादव को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश में मार गिराया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 28, 2025 6:47 AM
an image

बिहार के बेगूसराय का रहने वाला एक इनामी अपराधी यूपी में पुलिस और एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया. मृतक अपराधी की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत ज्ञानटोल निवासी सुर्यनारायण यादव का बेटा डब्लू यादव है. जिसपर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था. डब्लू यादव फरार था. उसे पकड़ने बिहार पुलिस यूपी गयी थी. जहां हापुड़ जिले में हुए एनकाउंटर में कुख्यात मारा गया.

यूपी में एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात

बेगूसराय DIU की टीम, पटना एसटीएफ (SOG-3) और यूपी एसटीएफ ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. सोमवार की सुबह मुठभेड़ में कुख्यात डब्लू यादव मारा गया. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. जिसमें पुलिस की गोली डब्लू यादव को लगी और उसकी मौत हो गयी. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के संभाली थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गयी.

ALSO READ: Bihar Weather: पटना समेत इन जिलों का आज बिगड़ा रहेगा मौसम, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी…

हम पार्टी के नेता की हत्या समेत कई कांड में रहा आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपराधकर्मी डब्लू यादव ने इसी साल मई 2025 में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ‘हम पार्टी’ के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर लिया था और दियारा में लाश को छिपा दिया था. डब्लू यादव पर विभिन्न थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट के कुल 24 कांड दर्ज हैं. राज्य सरकार ने डब्लू यादव पर 50,000 का इनाम रखा था जिसकी घोषणा बेगूसराय के पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version