बिहार में एक बुजुर्ग दंपति ने अपने ही संतान की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी का प्रयास किया. बुजुर्ग पति-पत्नी बेटे के टॉर्चर से तंग आकर गंगा में कूद गए. पत्नी तेज धार में बह गयी जबकि पति को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. पटना से सटे बाढ़ की यह घटना है. बाढ़ थाना क्षेत्र के अलखनाथ घाट पर दोनों नदी में कूद.
बुजुर्ग ने अपनी पीड़ा बतायी- चार दिनों से भूखे थे
लोगों के द्वारा बचा लिए गए बुजुर्ग ने अपनी पीड़ा बतायी. उन्होंने कहा कि अपने बेटे के द्वारा प्रताड़ित होने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. पीड़ित नालंदा के पावापुरी निवासी धीरज चौधरी हैं. जिन्होंने बताया कि उनका बेटा उनके साथ मारपीट करता था. कई दिनों तक खाना भी उनके बेटे ने नहीं दिया. चार दिनों तक भूखे ही वो अपनी पत्नी मालती देवी के साथ रहे.
ALSO READ: Photos: सुलतानगंज गंगा घाट का देखिए नजारा, दूसरी सोमवारी पर कांवरियों की उमड़ी भीड़
बेटे ने किया प्रताड़ित, मां-बाप दोनों गंगा में कूदे
बुजुर्ग ने बताया कि वो अपने बेटे की प्रताड़ना से तंग आ गए तो चार दिन पहले पत्नी के साथ भागकर बाढ़ आ गए. चार दिनों से दोनों भूखे ही थे. बाढ़ के अलखनाथ घाट पर दोनों ने गंगा में डूबकर आत्महत्या का प्रयास किया. उनकी पत्नी तेज धार में बह गयी. लेकिन उन्हें लोगों ने बाहर निकाल लिया.
पहले भी तोड़ दिया था हाथ-पांव
बुजुर्ग ने बताया कि बेटे ने पिता की जमीन बेच दी. उनके दो बेटे हैं. छोटे बेटे की मानसिक स्थिति सही नहीं है. उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा पहले भी उनके साथ मारपीट करके हाथ-पैर तोड़ चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग दंपति को तेज धार में बहते देखा तो घाट पर खड़े लोगों ने किसी तरह वृद्ध को पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन वृद्ध महिला गंगा की तेज धार में बह गयी. बुजुर्ग को लोगों ने डायल 112 की पुलिस को सौंप दिया.