Bihar Teacher: बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 61 शिक्षक बर्खास्त, 264 शिक्षकों पर लिया गया ये बड़ा ऐक्शन

Bihar Teacher: बिहार में शिक्षा विभाग ने लापरवाह और भ्रष्ट शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है. 61 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, जबकि 264 को निलंबित किया गया है. वहीं, 273 शिक्षकों पर अब भी विभागीय जांच की तलवार लटकी हुई है.

By Anshuman Parashar | May 22, 2025 11:19 AM
an image

Bihar Teacher: बिहार की चरमराई शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शिक्षा विभाग ने अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. वर्षों से स्कूलों में चल रही लापरवाही, अनुपस्थिति और भ्रष्टाचार की शिकायतों पर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक सीधे निशाने पर आए हैं. विभाग ने जांच में दोषी पाए गए 61 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है, वहीं 264 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसके अलावा 273 और शिक्षक जांच के घेरे में हैं, जिन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

हेडमास्टर की मिलीभगत और फर्जी उपस्थिति से लेकर फंड में गड़बड़ी तक

शिक्षा विभाग की जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आईं. कुछ शिक्षक स्कूल में केवल उपस्थिति दर्ज कर निजी कार्यों में निकल जाते थे, तो कई शिक्षक हेडमास्टर की शह पर विद्यालय से नदारद रहते थे. वहीं, स्कूल मद की राशि में व्यापक अनियमितताओं और हेराफेरी की शिकायतें भी सामने आईं. विभाग ने साफ किया है कि अब कोई भी अधिकारी या शिक्षक अगर शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करता मिला, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

के के पाठक के जाने के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर एक्शन

शिक्षा विभाग के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है. के के पाठक के स्थानांतरण के बाद कई लोगों को लगा था कि सुधार की रफ्तार धीमी हो जाएगी, लेकिन विभाग ने एक सख्त संदेश दिया है कि पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति उसकी प्रतिबद्धता बरकरार है.

गूगल शीट से हो रही निगरानी, DEO को भेजे गए निर्देश

शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को निर्देश जारी किए गए हैं कि कार्रवाई की संपूर्ण जानकारी गूगल शीट के जरिए तत्काल विभाग को उपलब्ध कराई जाए. साथ ही यह भी कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन कार्रवाइयों की सघन निगरानी की जाएगी.

ये जिले आए सवालों के घेरे में

हालांकि, कुछ जिलों ने अब तक विभाग को अधूरी जानकारी दी है या गूगल शीट-2 में कोई डेटा ही नहीं भरा है. ऐसे जिलों में अररिया, जमुई, नालंदा, पटना, सहरसा, शेखपुरा, सारण, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान शामिल हैं. विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

Also Read: बिहार में इस दिन तक शिक्षकों का पूरा हो जाएगा ट्रांसफर पोस्टिंग, शिक्षा मंत्री ने TRE-4 परीक्षा पर भी दिया बड़ा अपडेट

शिक्षा सुधार की नई लड़ाई

शिक्षा विभाग की इस सर्जिकल स्ट्राइक ने साफ कर दिया है कि अब कोई भी शिक्षक या अधिकारी लापरवाही और भ्रष्टाचार कर बच नहीं पाएगा. यह कार्रवाई उन हजारों ईमानदार शिक्षकों के लिए भी एक उम्मीद की किरण है, जो शिक्षा को मिशन मानकर कार्य करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version