बिहार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल होगा लागू! CM नीतीश कुमार ने TRE-4 और TRE-5 के लिए किया बड़ा ऐलान

Bihar Domicile: CM नीतीश कुमार ने शिक्षकों की बहाली में बिहारवासियों को प्राथमिकता देने का बड़ा फैसला लिया है. TRE-4 से यह नया नियम लागू होगा. साथ ही TRE-5 से पहले STET परीक्षा आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया है. शिक्षा में सुधार प्राथमिकता में है.

By Anshuman Parashar | August 4, 2025 4:08 PM
an image

Bihar Domicile: CM नीतीश कुमार ने को शिक्षक बहाली प्रक्रिया को लेकर एक अहम घोषणा की है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि बिहार निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग को डोमिसाइल नियम में संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. यह संशोधन TRE-4 से ही लागू होगा.

CM नीतीश कुमार ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि उनकी सरकार नवंबर 2005 से ही शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है, और यह प्रक्रिया आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगी. साथ ही CM नीतीश कुमार ने लिखा शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा.

TRE-4 और TRE-5 का शेड्यूल तय, STET पहले होगा

CM ने यह भी स्पष्ट किया कि 2025 में TRE-4 और 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा. साथ ही TRE-5 से पहले STET कराने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को तैयारी का स्पष्ट रोडमैप मिल सके.

बिहार के युवाओं को मिलेगा लाभ

इस फैसले से स्पष्ट है कि अब शिक्षक बहाली प्रक्रिया में बिहार के स्थायी निवासियों को वरीयता दी जाएगी. लंबे समय से युवाओं की यह मांग थी कि बाहर से आकर आवेदन करने वालों की जगह स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए. शिक्षा विभाग अब TRE-4 के पहले नियम में संशोधन करेगा ताकि डोमिसाइल आधारित चयन की प्रक्रिया कानूनी रूप से प्रभावी हो सके.

Also Read: कौन हैं पूर्णिया की SHO शबाना आजमी? जिनकी एक पोस्ट पर DIG ने बैठा दी जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version