Bihar Teacher News: पटना जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षक हाजिरी के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है. जिला शिक्षा कार्यालय की जांच में सामने आया है कि करीब एक हजार से अधिक शिक्षक इस घोटाले में संलिप्त हैं, जो पर्सनल आईडी का इस्तेमाल करने में असमर्थता या सुविधा के चलते स्कूल आईडी का गलत तरीके से इस्तेमाल कर उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. इससे वे स्कूल से लंबे समय तक गैरहाजिर रहने के बावजूद अपनी हाजिरी पूरी दिखा पा रहे हैं.
सेल्फी उपस्थिति व्यवस्था में गड़बड़ी, महिला शिक्षक की जगह पुरुष ने दी उपस्थिति
जिला शिक्षा विभाग को मिली शिकायतों में यह भी खुलासा हुआ कि कई मामलों में महिला शिक्षिका की जगह किसी पुरुष शिक्षक ने सेल्फी के जरिए उपस्थिति दर्ज कराई है. यह मामला विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि इससे उपस्थिति की सच्चाई पर गंभीर सवाल उठते हैं. अप्रैल महीने में कई शिक्षक लगातार ‘मार्क ऑन ड्यूटी’ दिखाते हुए स्कूल से अनुपस्थित रहे, जबकि वे डिजिटल सिस्टम में हाजिरी दर्ज कराते रहे.
सेल्फी उपस्थिति के नाम पर हो रहा बड़ा खेल
जांच के दौरान यह भी पता चला कि कई शिक्षक पूरे महीने में केवल 10 दिनों की ‘इन’ उपस्थिति दर्ज कराते हैं, जबकि बाकी दिन केवल ‘आउट’ सेल्फी के जरिए उपस्थिति दिखाई जाती है. इससे साफ पता चलता है कि शिक्षक बिना स्कूल आए भी उपस्थिति के आंकड़ों को दुरुपयोग कर रहे हैं. इस तरह की धोखाधड़ी से न केवल शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि छात्रों के भविष्य पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है.
Also Read: 4000 करोड़ की ठगी के मास्टरमाइंड दानापुर से गिरफ्तार, बहु ने जेठ के साथ मिलकर रची थी बड़ी साजिश
जिला शिक्षा कार्यालय की कड़ी प्रतिक्रिया, सख्त कार्रवाई के संकेत
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है और इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने फर्जी हाजिरी की जांच तेज कर दी है. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा, जिसमें निलंबन, वेतन रोकने और सेवा समाप्ति तक के कदम शामिल हो सकते हैं. शिक्षा अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं कि हाजिरी में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.