अब छुट्टी के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, शिक्षकों को लीव लेने के लिए नई गाइडलाइन जारी

Bihar Teacher: बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए छुट्टी की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है. अब शिक्षक 10 प्रकार की छुट्टियों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आवेदन कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और अनावश्यक दौड़-भाग खत्म होगी.

By Anshuman Parashar | June 27, 2025 12:59 PM
an image

Bihar Teacher: बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए छुट्टी लेने की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बना दिया है. अब प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के शिक्षकों को छुट्टी के लिए ऑफलाइन दौड़-भाग नहीं करनी होगी, बल्कि वे सीधे ऑनलाइन सिस्टम के ज़रिए 10 अलग-अलग प्रकार की छुट्टियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

ऑनलाइन सिस्टम से होगी छुट्टी की मंजूरी

शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को आदेश जारी किया है कि छुट्टियों से जुड़ा यह नया ऑनलाइन सिस्टम तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए. इस आदेश का मकसद छुट्टी प्रक्रिया को एक समान, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है.

अब शिक्षक को छुट्टी लेने के लिए स्कूल, प्रखंड या जिला कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. हर आवेदन का रिकॉर्ड डिजिटल सिस्टम में सुरक्षित रहेगा और प्रक्रिया ट्रैक की जा सकेगी.

अब किन छुट्टियों के लिए मिल सकेगा ऑनलाइन आवेदन?

शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षक 10 प्रकार की छुट्टियों के लिए इस नए पोर्टल के ज़रिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें शामिल हैं:

  • आकस्मिक अवकाश (Casual Leave)
  • चिकित्सकीय अवकाश (Medical Leave)
  • मातृत्व/पितृत्व अवकाश (Maternity/Paternity Leave)
  • अध्ययन अवकाश (Study Leave)
  • विश्राम अवकाश (Earned Leave)

सरकार का

इस बदलाव का उद्देश्य छुट्टी प्रणाली में भ्रष्टाचार, भेदभाव और देरी को खत्म करना है. पहले अलग-अलग जिलों में छुट्टी मंजूरी की प्रक्रिया एक समान नहीं थी, जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.

Also Read: दरभंगा से दिल्ली-मुंबई तक खरीदी थी बेनामी संपत्ति, बिहार के पूर्व AIG की 2.81 करोड़ की अवैध प्रॉपर्टी होगी जब्त

अब हर आवेदन का टाइम-स्टैम्प, अप्रूवल स्टेटस और जवाबदेही पूरी तरह डिजिटल ट्रैक पर होगी. यह सिस्टम शिक्षक और प्रशासन, दोनों के लिए सहूलियत बढ़ाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version