सीतामढ़ी में पर्यटन विभाग करीब 30 करोड़ की लागत से एक नया पांच मंजिला होटल का निर्माण करायेगा. पर्यटन विकास निगम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 24 महीने में निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. पर्यटन विभाग ने इसकी प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि नये होटल में 54 रूम, 04 सुईट रूम, स्वीमिंग पुल, 90 कार तथा पांच बस की पार्किंग बनेगी. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पर्यटकों को उच्च स्तर की गुणवत्तापूर्ण पर्यटकीय सुविधाओं की प्राप्ति हो, इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा लगातार आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. इस क्रम में मां जानकी की जन्मभूमि में बजट होटल के निर्माण की योजना बनायी गयी है.
राशि स्वीकृत
विभाग द्वारा होटल जानकी विहार के परिसर में नये होटल के निर्माण के लिए 29.87 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. मिश्रा ने कहा कि माता जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम में पर्यटन विभाग द्वारा व्यापक रूप से विकास का कार्य किया जा रहा है. वहां 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का भी कार्य किया जा रहा है, ताकि बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण हो सके.
आधारभूत सुविधाओं के निर्माण के उपरांत यहां श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिन्हें बेहतर आवासन की सुविधा की आवश्यकता होगी. इसे ध्यान में रखते हुए बजट होटल का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है ताकि पर्यटकों को यहां आकर उत्तम पर्यटकीय सुविधाओं की अनुभूति प्राप्त हो.
इसे भी पढ़ें: जमीन सर्वेक्षण के बीच बड़ा निर्देश जारी, अंचल अधिकारी और कर्मचारी हो जाएं अलर्ट
Lawrence Bishnoi मामले पर बदले पप्पू यादव के सुर, बोले- ये सब नहीं पूछो, किया था गैंग सफाया का दावा
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान