सीतामढ़ी में पर्यटन विभाग बनाएगा पांच मंजिला होटल, 30 करोड़ रुपये की आयेगी लागत, मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा

बिहार पर्यटन विभाग द्वारा होटल जानकी विहार के परिसर में नये होटल के निर्माण के लिए 29.87 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है.

By Paritosh Shahi | October 20, 2024 3:22 PM
an image

सीतामढ़ी में पर्यटन विभाग करीब 30 करोड़ की लागत से एक नया पांच मंजिला होटल का निर्माण करायेगा. पर्यटन विकास निगम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 24 महीने में निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. पर्यटन विभाग ने इसकी प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है.

क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि नये होटल में 54 रूम, 04 सुईट रूम, स्वीमिंग पुल, 90 कार तथा पांच बस की पार्किंग बनेगी. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पर्यटकों को उच्च स्तर की गुणवत्तापूर्ण पर्यटकीय सुविधाओं की प्राप्ति हो, इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा लगातार आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. इस क्रम में मां जानकी की जन्मभूमि में बजट होटल के निर्माण की योजना बनायी गयी है.

राशि स्वीकृत

विभाग द्वारा होटल जानकी विहार के परिसर में नये होटल के निर्माण के लिए 29.87 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. मिश्रा ने कहा कि माता जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम में पर्यटन विभाग द्वारा व्यापक रूप से विकास का कार्य किया जा रहा है. वहां 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का भी कार्य किया जा रहा है, ताकि बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण हो सके.

आधारभूत सुविधाओं के निर्माण के उपरांत यहां श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिन्हें बेहतर आवासन की सुविधा की आवश्यकता होगी. इसे ध्यान में रखते हुए बजट होटल का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है ताकि पर्यटकों को यहां आकर उत्तम पर्यटकीय सुविधाओं की अनुभूति प्राप्त हो.

इसे भी पढ़ें: जमीन सर्वेक्षण के बीच बड़ा निर्देश जारी, अंचल अधिकारी और कर्मचारी हो जाएं अलर्ट

Lawrence Bishnoi मामले पर बदले पप्पू यादव के सुर, बोले- ये सब नहीं पूछो, किया था गैंग सफाया का दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version