इतिहास, संस्कृति और नेचर का संगम
राजगीर सिर्फ एक जगह नहीं, यह इतिहास, संस्कृति और नेचर का ऐसा संगम है जो हर किसी को अपनी ओर खींचता है. बुद्ध, महावीर और सम्राट अशोक की धरती पर कदम रखना किसी सौभाग्य से कम नहीं. इस खबर में हम आपको इस खूबसूरत जगह के टूरिस्ट प्लेस और साथ ही रहने खाने से लेकर तमाम तरह की जानकारी देने वाले हैं.
ट्रेन से करें यात्रा की शुरुआत
राजगीर जाने के लिए ट्रेन सबसे बढ़िया और बजट फ्रेंडली ऑप्शन है. आप देश के किसी भी कोने से पटना तक की ट्रेन ले सकते हैं. चूंकि पटना एक बड़ा रेलवे स्टेशन है, तो यहां से राजगीर तक की ट्रेनें नियमित रूप से मिलती हैं. पटना से राजगीर तक का सफर लगभग 2.5 घंटे का है. अगर आप लोकल ट्रेन लेते हैं तो मात्र 30 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगेगा. वहीं एक्सप्रेस ट्रेन से जाते हैं तो 50-60 रुपए तक लग सकता है. इस रूट पर भीड़भाड़ कम होती है और सीट मिलने की संभावना अधिक रहती है. इसलिए न तो आपको रिजर्वेशन की चिंता करनी होगी और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत.
फ्री में रहने खाने का इंतजाम
राजगीर में ठहरने की सबसे खास बात यह है कि यहां पर सरकार द्वारा संचालित अस्थायी विश्राम गृह उपलब्ध है, जो पूरी तरह फ्री है. यह सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए है जो कम खर्च में यात्रा करना चाहते हैं. आप वैतरणी घाट के सम्राट अशोक भवन में ठहर सकते हैं. यह एक साफ-सुथरा जगह है. यहां कुछ घंटे ठहरने की अनुमति होती है. साथ ही मुफ्त भोजन और दैनिक जरूरतों के लिए बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं.
यहां से करें घूमने की शुरुआत
सुबह 8 बजे के आसपास अगर आप राजगीर एक्सप्लोर करने को तैयार हो जाते हैं तो पूरे दिन आप कई जगहों को घूम सकते हैं. सबसे पहले आप पांडु पोखर जा सकते हैं. यहां की एंट्री फीस 20 रुपए प्रति व्यक्ति है. ऐसी मान्यता है कि पांडवों ने यहां स्नान किया था.
विश्व शांति स्तूप का नजारा
पाडु पोखर के बाद आप विश्व शांति स्तूप जा सकते हैं. यह जगह राजगीर की सबसे प्रसिद्ध और पवित्र जगहों में से एक है. यहां आप पैदल भी आ सकते हैं. यहां आपको रास्ते में शंखलिपि से लिखी भाषा, प्राचीन चिन्ह और ऐतिहासिक स्थल दिखते हैं. यहां आपको ट्रैकिंग का अनुभव होगा. यह बिल्कुल फ्री है. ऊपर पहुंचकर आप भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा, जापानी मंदिर और वहां के शांत वातावरण का आनंद ले सकते हैं.
ALSO READ: Bihar News: बिहार के थानों में अब नहीं होगी बिजली की दिक्कत, लगने जा रहा सोलर प्लांट