पटना से जयनगर के बीच हाईस्पीड चलेगी नमो भारत ट्रेन, मात्र साढ़ें पांच घंटे में यात्री तय करेंगे सफर

Bihar Train: पटना से जयनगर के बीच नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन चलेगी. अब यात्री मात्र साढ़ें पांच घंटे में पटना से जयनगर का सफर तय करेंगे. हालांकि अभी इस ट्रेन के समय सारणी की विधिवत घोषणा रेलवे की ओर से करना बाकी है.

By Radheshyam Kushwaha | April 20, 2025 9:04 PM
feature

Bihar Train: बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन जयनगर से पटना के बीच समस्तीपुर होते हुए दी गई है. यह ट्रेन फिलहाल 5.30 घंटे में पटना का सफर तय करेगी. संभावित समय सारणी में यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे रवाना होगी. इसमें समस्तीपुर 7.25 में यह ट्रेन पहुंचेगी. जबकि पटना स्टेशन के पहुंचने का समय 10:30 के आसपास है. वहीं वापसी में संभावित समय सारणी में पटना से यह ट्रेन शाम में 6.05 में खुलेगी.

पटना से जयनगर का सफर हुआ असान

समस्तीपुर रात में 21 बजे आयेगी, जबकि जयनगर यह ट्रेन 23.45 में पहुंचने की संभावना है. शनिवार को जयनगर से और शुक्रवार को पटना से यह ट्रेन नहीं चलेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नमो भारत की रैक पूर्व मध्य रेलवे को मिल चुकी है. जल्द ही संबंधित स्टेशन को पहुंच जायेगी. ट्रेन का कमर्शियल स्टॉपेज जयनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा व पटना दिया गया है. हालांकि अभी इस ट्रेन के समय सारणी की विधिवत घोषणा रेलवे की ओर से करना बाकी है.

वंदे मेट्रो ट्रेन की खासियत

यह भारतीय रेलवे की एक आधुनिक, स्वदेशी और सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. इसे कम दूरी 100-350 किमी वाले इंटरसिटी और उपनगरीय रूट के लिए डिजाइन किया गया है. मेट्रो जैसी सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक सफर प्रदान करती है. नमो भारत रैपिड रेल के नाम से भी जाना जाता है. इस ट्रेन में 12 से 16 एसी कोच होते हैं. जिनमें एक हजार से ज्यादा यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. पटना से जयनगर के बीच अभी अन्य ट्रेनों में 6-7 घंटे का समय लगता है. नमो भारत ट्रेन में यह घट कर साढ़े 4 से 5 घंटे के बीच ही रह जायेगी.

Also Read: Bihar News: अगले साल जून तक जिले के अंचल कार्यालयों का होगा नया भवन, निर्माण कार्य पर करोड़ों होंगे खर्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version