बिहार में एरणाकुलम एक्सप्रेस पर यात्रियों ने किया पथराव, आंधी-पानी के बीच 5 घंटे से खड़ी थी ट्रेन

Bihar Train News: बिहार के लखीसराय में जब आंधी-पानी के बीच एक ट्रेन पांच घंटे तक खड़ी रही तो यात्रियों का गुस्सा फूट गया. ट्रेन पर पथराव किया गया. गार्ड को भी यात्रियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 11, 2025 7:51 AM
an image

Bihar Train News: बिहार में मौसम का मिजाज बदला और गुरुवार को प्रचंड आंधी-पानी शुरू हुई. दोपहर के बाद से देर रात तक तेज हवा के साथ बारिश अलग-अलग जगहों पर हुई. प्रदेश में 60 से अधिक लोगों की मौत अलग-अलग हादसों में इस दौरान हुई. ट्रेन और विमान सेवा भी आंधी-पानी के असर से बाधित रही. कई जगहों पर हेड वायर टूटने के कारण दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रही. इस दौरान किऊल-झाझा रेलखंड के कुंदर हॉल्ट पर एरणाकुलम एक्सप्रेस करीब 5 घंटे तक खड़ी रही. जिससे यात्रियों का गुस्सा फूटा और ट्रेन पर पथराव किया गया.

एरणाकुलम एक्सप्रेस पर पथराव, पांच घंटे तक खड़ी रही थी ट्रेन

बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा. किऊल-झाझा रेलखंड के कुंदर हॉल्ट पर एरणाकुलम एक्सप्रेस को करीब पांच घंटे तक खड़ा रखा गया. आंधी-तूफान के बीच जब ट्रेन को लंबे समय तक रोका गया तो यात्रियों का सब्र टूट गया. मिली जानकारी के अनुसार, 22643 एर्नाकुलम एक्सप्रेस के यात्रियों ने ट्रेन में हंगामा किया और पत्थरबाजी की. पेंट्री कार के शीशे भी इस पथराव में क्षतिग्रस्त हुए हैं. गार्ड को भी निशाना बनाने की बात सामने आ रही है.

ALSO READ: बिहार में आंधी-पानी और ठनका से 61 लोगों की मौत, आज भी भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

ओवरहेड वायर टूटने से कई ट्रेनें घंटों रोकी गयी

गुरुवार को बिहार में आंधी-बारिश का असर ट्रेनों पर देखने को मिला. नदवां स्टेशन के पास ओवरहेड वायर टूटकर गिरा जिससे पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी. कई ट्रेनों को पटना और जहानाबाद और मसौढ़ी के बीच रोका गया था. इसे करीब आधा दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से पटना जंक्शन आयीं. चाकंद स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस भी करीब दो घंटे तक रूकी रही. ओवरहेड वायर में गड़बड़ी आने से ट्रेन को रोकना पड़ा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version