यात्रियों ने की एसी डिब्बे की डिमांड
पहले दिन ट्रेन के सभी स्लीपर और जनरल कोच पूरी तरह भरे रहे. यात्रियों ने ट्रेन की शुरुआत पर संतोष जताया, हालांकि कुछ ने सुविधाओं में और सुधार की मांग की. यात्रियों ने कहा, “बर्थ आरामदायक है और सफर सुखद है, लेकिन समय थोड़ा ज्यादा लग रहा है.” वहीं कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि अगर एसी डिब्बे होते तो सुविधा और बढ़ जाती.
सुरक्षा और आराम का नया अनुभव
इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, बेहतर लाइटिंग और आरामदायक सीटें जैसी सुविधाएं दी गई हैं. यात्री राहुल ने कहा कि ट्रेन में लगे कैमरों से सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी करीब 17.5 घंटे में तय करेगी और स्लीपर श्रेणी में किराया केवल ₹560 रखा गया है, जिससे यह आम यात्रियों के लिए किफायती विकल्प बन गई है.
शेड्यूल और टाइमिंग
- ट्रेन संख्या 22361 हर दिन शाम 7:45 बजे राजेंद्र नगर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 22362 एक अगस्त से नई दिल्ली से रोजाना शाम 7:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी.
बिहार में अब सबसे ज्यादा अमृत भारत ट्रेनें
बिहार अब देश का पहला राज्य बन गया है जहां पांच अमृत भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में शुरू की गई चार नई ट्रेनें पहले की तुलना में अपग्रेडेड हैं और इनमें बेहतर आराम, सुरक्षा और तकनीकी सुविधाएं दी गई हैं. इन ट्रेनों को खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए तैयार किया गया है, ताकि उन्हें भी कम खर्च में बेहतर रेल सफर मिल सके.
Also Read: ‘मगध का हिमालय’ कहलाता है बिहार का ये पहाड़! सम्राट अशोक ने खुद करवाया था गुफाओं का निर्माण, जानिए इसकी खासियत