बिहार में कैपिटल एक्सप्रेस में लूटपाट, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना आ रही थी ट्रेन

Bihar Train News: न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस में बदमाशों ने लूटपाट की. घटना गुरुवार रात करीब 2 बजे की है. जानकारी मिली है कि ट्रेन जैसे ही चकिया और राजेंद्र नगर पुल स्टेशन के बीच रुकी तो चार की संख्या में हथियार से लैस अपराधी ट्रेन में सवार हो गए थे.

By Rani | July 4, 2025 2:13 PM
an image

Bihar Train News: पटना आ रही 13245/46 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस में बदमाशों ने लूटपाट की. घटना गुरुवार रात करीब 2 बजे की है. जानकारी मिली है कि ट्रेन जैसे ही चकिया और राजेंद्र नगर पुल स्टेशन के बीच रुकी तो उसी वक्त चार की संख्या में हथियार से लैस अपराधी ट्रेन में सवार हो गए. इसके बाद इन अपराधियों ने करीब 15 यात्रियों के साथ मारपीट कर उनके सामान लूट लिए. इस वारदात में करीब तीन पैसेंजर के जख्मी होने की सूचना है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. लूटपाट की सूचना मिलते ही आरपीएफ और चिकित्सकों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

हथियार से लैस थे बदमाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन आ रही कैपिटल एक्सप्रेस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधी राजधानी के चकिया और राजेंद्र नगर पुल स्टेशन पर ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुए थे. हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोला और यात्रियों के साथ मारपीट भी की. इसके बाद ट्रेन जब मोकामा में रूकी, तब यात्रियों ने हंगामा करना शुरू किया.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विरोध करने पर यात्रियों को पीटा

जानकारी मिली है कि अपराधियों की पिटाई में दो यात्रियों का सिर फट गया है. इसके अलावा एक और यात्री जख्मी है. कहा जा रहा है कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने 15 यात्रियों की पिटाई की है. इसके बाद यात्रियों के सामान लेकर बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

घायलों का चल रहा इलाज

आरपीएफ एवं पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरपीएफ पीड़ित यात्रियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. अपराधियों ने यात्रियों के मोबाइल फोन, पैसे समेत अन्य चीजें भी लेकर फरार हुए हैं. इसका विरोध करने पर ही उनके साथ मारपीट भी की गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: 70 करोड़ से 6 जिलों के सड़क-नालों का होगा जीर्णोद्धार, 7 योजनाओं को मिली मंजूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version