Bihar Train News: रेलवे यात्रियों के लिए बेहद खास खबर, नए नियम के बाद अब एजेंट से पहले ले सकते हैं तत्काल टिकट

Bihar Train News: बिहार में रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के नियम लाए जा रहे हैं. ऐसे में एक और नियम लागू किया गया है. जिसके बाद रेलवे के यात्री अब एजेंट से पहले ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे. इससे ट्रेन यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा.

By Preeti Dayal | June 6, 2025 9:51 AM
an image

Bihar Train News: कई बार त्योहारों, छुट्टियों या फिर विशेष परिस्थिती के वक्त कहीं जाने के लिए बिहार के साथ-साथ कई राज्यों में ट्रेन का टिकट बुक करवाना बेहद मुश्किल हो जाता है. कई बार तो वेबसाइट ही क्रैश हो जाता या फिर ट्रेनों में भीड़भाड़ की स्थिती के कारण टिकट मिल पाना सिर दर्द बन जाता है. लेकिन, इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे की ओर से नया नियम लागू कर दिया गया है, जिसके बाद ट्रेन यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. रेलवे की ओर से यह बेहद खास कदम माना जा रहा है.

इन यात्रियों को मिलेगा फायदा

दरअसल, अब तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान जिन लोगों के IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होंगे, उन्हें बुकिंग खुलने के पहले 10 मिनट तक प्राथमिकता दी जाएगी. यानी कि, साफ तौर पर कहा जा सकता है कि, पहले 10 मिनट तक जो एजेंट हैं, वे टिकट बुक नहीं कर पायेंगे. बल्कि, उनका ही टिकट बुक होगा, जिसका अकाउंट आधार से लिंक होगा. इधर, रेलवे की माने तो, IRCTC के 13 करोड़ एक्टिव यूज़र हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 1.2 करोड़ यूजर्स ही ऐसे हैं, जिनका अकाउंट आधार से लिंक है. वहीं, बाकी करीब 11 करोड़ 80 लाख अकाउंट्स की अब विशेष जांच की जाएगी.

रेलवे जांच में करेगा एआई का इस्तेमाल

बता दें कि, इस बार रेलवे की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल जांच के लिए किया जा रहा है. ऐसे एजेंटों को पकड़ा जाएगा, जो ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर या टूल्स का इस्तेमाल कर टिकट बुक करते हैं. खबर की माने तो, करीब 20 लाख अकाउंट अब तक संदिग्ध पाए गए हैं. जांच के बाद ही एक्शन लिया जाएगा. वहीं, रेलवे के इस नियम से जो असली यात्री हैं, उन्हें टिकट लेने में बेहद आसानी होगी. पहले 10 मिनट में जिनका अकाउंट आधार से लिंक होगा, उन्हें ही प्राथमिकता दी जाएगी.

Also Read: बिहार की महिला अफसर के ठिकानों पर छापा: नकद, जेवर, जमीन और फ्लैट… करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version