यह ट्रेन ऋषिकेश से दोपहर 3.20 बजे करेगी प्रस्थान
04302 ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से दोपहर 3.20 बजे प्रस्थान करेगी. हरिद्वार 4.15 बजे, मुरादाबाद 7.25 बजे, बरेली 8.48 बजे, शाहजहांपुर 10.04 बजे पहुंचेगी. दूसरे दिन लखनऊ (उ.रे.) 12.40 बजे, सुल्तानपुर 2.45 बजे, वाराणसी जं. 5.25 बजे, बलिया 7.55 बजे, सुरेमनपुर 8.35 बजे, छपरा 9.45 बजे, हाजीपुर 11.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन दोपहर 1.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
मुजफ्फरपुर से दोपहर तीन बजे खुलेगी यह ट्रेन
वहीं, वापसी में 04301 ट्रेन मुजफ्फरपुर से दोपहर 3.00 बजे खुलेगी. हाजीपुर 4.00 बजे, छपरा 6.30 बजे, सुरेमनपुर 7.15 बजे, बलिया 8.00 बजे, वाराणसी जं. रात 11.00 बजे पहुंचेगी. दूसरे दिन सुल्तानपुर 1.25 बजे, लखनऊ (उ.रे.) 3.55 बजे, शाहजहांपुर 6.35 बजे, बरेली 7.40 बजे, मुरादाबाद 9.33 बजे और हरिद्वार दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी. अंतिम स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 18 कोच होंगे. इसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 10 और एसएलआर के 2 कोच शामिल होंगे.
Also Read: बिहार से यूपी होकर जाने वाली आठ ट्रेनों का बदला मार्ग, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी का समय चेंज