मुजफ्फरपुर से हाजीपुर, छपरा, बलिया होते हुए ऋषिकेश तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, इसमें मिल रहा कंफर्म टिकट

Bihar Train: रेलवे ने मुजफ्फरपुर से ऋषिकेश तक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से दोपहर 3.00 बजे खुलेगी. हाजीपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया होते हुए वाराणसी जं. रात 11.00 बजे पहुंचेगी. वहां से सुल्तानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, हरिद्वार होते हुए योग नगरी ऋषिकेश दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी.

By Radheshyam Kushwaha | April 19, 2025 9:45 PM
feature

Bihar Train: यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04302/04301 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश आरक्षित विशेष गाड़ी के परिचालन की घोषणा की है. यह ट्रेन वाराणसी, बलिया, छपरा, हाजीपुर होते हुए चलायी जायेगी. 04302 ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. वहीं, 04301 ट्रेन मुजफ्फरपुर से 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. यह विशेष सेवा कुल 13 फेरों के लिए निर्धारित की गयी है.

यह ट्रेन ऋषिकेश से दोपहर 3.20 बजे करेगी प्रस्थान

04302 ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से दोपहर 3.20 बजे प्रस्थान करेगी. हरिद्वार 4.15 बजे, मुरादाबाद 7.25 बजे, बरेली 8.48 बजे, शाहजहांपुर 10.04 बजे पहुंचेगी. दूसरे दिन लखनऊ (उ.रे.) 12.40 बजे, सुल्तानपुर 2.45 बजे, वाराणसी जं. 5.25 बजे, बलिया 7.55 बजे, सुरेमनपुर 8.35 बजे, छपरा 9.45 बजे, हाजीपुर 11.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन दोपहर 1.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर से दोपहर तीन बजे खुलेगी यह ट्रेन

वहीं, वापसी में 04301 ट्रेन मुजफ्फरपुर से दोपहर 3.00 बजे खुलेगी. हाजीपुर 4.00 बजे, छपरा 6.30 बजे, सुरेमनपुर 7.15 बजे, बलिया 8.00 बजे, वाराणसी जं. रात 11.00 बजे पहुंचेगी. दूसरे दिन सुल्तानपुर 1.25 बजे, लखनऊ (उ.रे.) 3.55 बजे, शाहजहांपुर 6.35 बजे, बरेली 7.40 बजे, मुरादाबाद 9.33 बजे और हरिद्वार दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी. अंतिम स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 18 कोच होंगे. इसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 10 और एसएलआर के 2 कोच शामिल होंगे.

Also Read: बिहार से यूपी होकर जाने वाली आठ ट्रेनों का बदला मार्ग, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी का समय चेंज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version