बिहार के 87 नये मार्गों पर मिलेगी बस सुविधा, परिवहन विभाग ने वसूला रिकार्ड राजस्व

Bihar Transport: विभाग के मुताबिक जिन मार्ग पर बसों का परिचालन शुरू हो रहा है. उन सभी मार्ग पर आबादी के हिसाब से लोगों के लिए बस पड़ाव का निर्मण कराया जायेगा. बसों के परिचालन से लोगों को ग्रामीण इलाकों से शहरों तक पहुंचने मे परेशानी नही होगी.

By Ashish Jha | April 4, 2025 9:41 AM
an image

Bihar Transport: पटना. परिवहन विभाग ने बिहार के अंतक्षेत्रीय मार्ग पर नयी बसों का परिचालन शुरू करने के लिए 87 मार्ग पर बसों को परमिट दिया गया है. बसों के परिचालन के लिए पटना से समस्तीपुर, पटना से पूर्णिया, उमगांव, हिसार, बेनीपटटी, मधुबनी,सकरी, दरभंगा, लरियासराय, सकरी, दरभंगा, बहेरी, समस्तीपुर, ताजपुर,महुआ, हाजीपुर, राजनगर, बांका, फूलपरास, सीतामढ़ी, नरपतगंज, अररिया, महुआ, बेगूसराय, लखीसराय, फारबिसगंज, किशनगंज, भोजपुर,अरवल , भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, ताजपुर, गायघाट, महनार सहित कुल 87 मार्ग का परमिट दिया गया है. इन मार्ग पर परिचालन से लोगों को ग्रामीण इलाकों से शहरों तक पहुंचने मे परेशानी नही होगी. विभाग के मुताबिक जिन मार्ग पर बसों का परिचालन शुरू हो रहा है. उन सभी मार्ग पर आबादी के हिसाब से लोगों के लिए बस पड़ाव का निर्मण कराया जायेगा.

परिवहन विभाग ने वसूला 3683.59 करोड़ का राजस्व

परिवहन विभाग ने विततीय वर्ष 2024-25 मे 3684 करोड़ ȟपये की राजस्व वसूली की है. 2023-24 मे 3351 करोड़ ȟपये की राजस्व वसूली हुई थी, जो पिछले वर्ष की तुलना मे लगभग 10 पतिशत अधिक राजस्व की वसूली हुई है. विभागीय मंतरी शीला कुमारी ने कहा हमारा लकष्य आने वाले वर्ष मे परिवहन सेवाओ को और अधिक सुलभ, कुशल और पारदर्शी बनाना है. सचिव संजय कुमार अगवाल ने कहा कि विभाग की 3684 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली यह दर्शाती है कि परिवहन व्यवस्था अधिक पारदर्श, प्रभावी और तकनीक-संपन्न हो रही है. कर चोरी पर प्रभावी नियंत्रण, डिजिटल भुगतान प्रणाली और त्वरित सेवाओं के माध्यम से यह महत्वपूर्ण उपलब्धि संभव हुई है.

सीएम सभी के हितो की चिंता करते है : शीला मंडल

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि आमलोगो की सुविधा और सुरक्षा के पति परिवहन विभाग पूरी तरह सतर्कहै. इस दिशा मे निरंतर काम कर रहा है. उन्होने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल मे समाज के सभी वर्ग के कल्याण के लिए उल्लेखनीय काम किया है. हमारे नेता जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के हितों की चिंता करते है. यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version