Bihar: बिहार के दो लोगों की झारखंड में मौत, तीन लड़कों को तेज रफ्तार डंफर ने रौंदा
Bihar: झारखंड के चाईबासा में मजदूरी करने गए मुजफ्फरपुर के मनियारी के तीन लड़कों को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद डाला. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरे का इलाज चल रहा है.
By Ashish Jha | June 11, 2024 12:29 PM
Bihar: मुजफ्फरपुर. झारखंड के चाईबासा में मजदूरी करने गए मनियारी के तीन लड़कों को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद डाला. इस हादसे में दो लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतकों की पहचान 33 वर्षीय राजकुमार भगत और 26 वर्षीय दीपू कुमार के रूप में की गयी है, जबकि 25 वर्षीय गुड्डू कुमार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल है.
परिजन झारखंड के लिए रवाना
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली गांव निवासी तीन युवक झारखंड के चाईबासा में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में मजदूरी करने के लिए गए थे. बीती रात डंपर ने तीनों लड़कों को कुचला दिया, दो की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार भगत को तीन लड़की और दो लड़का है. वहीं दीपू का भी एक पुत्र है. दोनों परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण झारखंड कमाने गए थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. पांच दिन पहले ही काम करने के लिए झारखंड के चाईबासा गए थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.