पटना जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलेगा कैंपेन, नुक्कड़ नाटक के साथ मानव शृंखला बनेगी

Bihar Vidhan Sabha Chunav नुक्कड़ नाटक के साथ मानव शृंखला बना कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों को पूरे जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

By RajeshKumar Ojha | April 3, 2025 6:02 PM
an image

Bihar Vidhan Sabha Chunav: विधानसभा चुनाव 2025 में पटना जिले में वोटिंग 10 प्रतिशत अधिक हो, इसे लेकर कवायद शुरू हो गयी है. खासकर शहरी क्षेत्र दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार में रैली निकालकर वोटरों को जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा 18 साल के युवाओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए कॉलेजों में अभियान चलाने के साथ डोर टू डेार संपर्क किया जायेगा.

नुक्कड़ नाटक के साथ मानव शृंखला बनेगी

नुक्कड़ नाटक के साथ मानव शृंखला बना कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों को पूरे जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने अंतर्विभागीय समन्वय के साथ-साथ संस्थाओं, मीडिया, विभिन्न एजेंसियों, संगठनों व समूहों का सहयोग लेने को कहा है. उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को सूचना, प्रेरणा व सरलीकरण का लाभ पहुंचाना है. पटना जिले में लगभग सवा वर्ष में वोटरों की संख्या में 1.14 लाख की वृद्धि हुई है.

वोटिंग रेशियो 62-63 प्रतिशत करने की कवायद


डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वीटीआर कम से कम 62-63 प्रतिशत के आसपास रहे. दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार विधानसभा क्षेत्रों में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. यहां पर मतदान प्रतिशत काफी कम 35 प्रतिशत के करीब रहता है. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी.

पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वीटीआर 59.24 व पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वीटीआर 46.86 प्रतिशत रहा था. 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा पटना साहिब में 1.19 प्रतिशत व पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

कॉलेजों व स्कूलों में निबंध,भाषण कार्यक्रम होंगे

वोटिंग को लेकर जागरूकता लाने के लिए कॉलेजों में निबंध, क्विज, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे. बूथों पर संगोष्ठी,मानव- शृंखंला, दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा. नगर निगम द्वारा अपने क्षेत्र में सभी मॉल, बाजार, हाट, चौक-चौराहा व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैनर/फ्लेक्स, नारा तथा अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित होंगी.

बैलून उड़ाकर वोटरों को अभिप्रेरित किया जायेगा.आंगनबाड़ी सेविकाएं व सहायिकाएं आंगनबाड़ी केंद्रों पर रैली का आयोजन करेंगी.वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व मतदाता जागरूकता संदेश प्रदर्शित होगा.

सभी स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, ऑन बोर्ड घोषणा के द्वारा व टिकट काउंटर, मुख्य प्रवेश व निकास द्वार, प्रतीक्षालय आदि स्थानों पर पोस्टर, बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार होगा.

ये भी पढ़ें.. Bihar Vidhan Sabha Chunav: कुम्हरार विधानसभा के नाम है सबसे कम वोटिंग का हैट्रिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version