बिहार विधान सभा चुनाव में पहली बार होगा रिजर्व EVM का मेगा प्लान, सभी जिले के DM को दी गई ये खास जिम्मेदारी

Bihar Vidhan sabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियों में तेजी ला दी है. हर बूथ पर तकनीकी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल बदलाव के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त EVM, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट रिजर्व रखे जाएंगे. सभी DM को निर्देश भेज दिए गए हैं.

By Anshuman Parashar | May 12, 2025 8:55 AM
an image

Bihar Vidhan sabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को रिजर्व रखने का निर्णय लिया है. इन अतिरिक्त ईवीएम का उपयोग चुनाव के दौरान तकनीकी खराबी या गड़बड़ी के मामले में किया जाएगा.

1.75 लाख EVM का इंतजाम

बिहार चुनाव के लिए कुल 1.75 लाख ईवीएम का इंतजाम किया गया है. इन ईवीएम में 25 प्रतिशत अतिरिक्त बैलेट यूनिट (BU) और कंट्रोल यूनिट (CU) शामिल हैं. साथ ही, 35 प्रतिशत अतिरिक्त VV पैट की भी व्यवस्था की गई है, ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके.

ECIL से केवल ईवीएम का उपयोग, प्राथमिक जांच की प्रक्रिया शुरू

इस बार के चुनाव में केवल इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), हैदराबाद द्वारा निर्मित EVM का ही उपयोग किया जाएगा. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) भी ईवीएम बनाती है, लेकिन इस बार चुनाव में उनका उपयोग नहीं होगा. EVM की प्राथमिक जांच के लिए ECIL के इंजीनियर राज्य के विभिन्न जिलों में भेजे जा रहे हैं। जून तक सभी ईवीएम की जांच पूरी कर ली जाएगी.

अधिक उम्मीदवार वाले क्षेत्रों में दो ईवीएम का उपयोग

चुनाव में जिन निर्वाचन क्षेत्रों में 15 से अधिक उम्मीदवार होंगे, वहां दो ईवीएम का उपयोग किया जाएगा. प्रत्येक EVM में 16 बटन दिए जाएंगे, जिसमें 15 बटन उम्मीदवारों के लिए होंगे और एक बटन ‘NOTA’ के लिए होगा, जो यदि कोई उम्मीदवार नहीं चाहता है तो मतदाता उसे दबा सकेंगे.

पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए दलों को जानकारी देने की व्यवस्था

चुनाव से पहले और मतदान के दौरान ईवीएम के इस्तेमाल की जानकारी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी. इस प्रक्रिया से पारदर्शिता बनी रहेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो.

Also Read: बिहार में राजस्व चोरी का बड़ा खेल! मौजा बदलकर करोड़ों की धांधली का भंडाफोड़

उच्चस्तरीय निगरानी और चुनाव आयोग की तैयारी

चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव की तैयारी को लेकर कड़े कदम उठाए हैं. आयोग की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कोई भी चूक नहीं होने दी जाएगी और हर प्रक्रिया की उच्चस्तरीय निगरानी रखी जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version