Bihar: अब तक 83.66% वोटरों का डाटा कन्फर्म, व्हाट्सऐप से भी भेजा जा सकता है फॉर्म, 1 अगस्त को आएगी ड्राफ्ट लिस्ट

Bihar: बिहार में वोटर लिस्ट अपडेट का काम लास्ट फेज में है. 1 अगस्त को ड्राफ्ट लिस्ट जारी होनी है. अब तक 83.66% वोटरों का डेटा अपडेट हो चुका है. आयोग की कोशिश है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं. लोग ऑनलाइन या BLO के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.

By Paritosh Shahi | July 15, 2025 7:02 PM
an image

Bihar: बिहार में मतदाता सूची के वेरिफिकेशन का काम अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. 1 अगस्त को नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जानी है और इसके लिए अब 11 दिन शेष हैं. चुनाव आयोग की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं ताकि एक भी एलिजिबल वोटर लिस्ट से बाहर न रह जाए.

अब तक 6.60 करोड़ वोटरों का डेटा कन्फर्म

आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 7.89 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से अब तक लगभग 6.60 करोड़ लोगों ने अपना फॉर्म भर दिया है. यानी अब तक 83.66% वोटरों का डेटा वेरीफाई हो चुका है. वेरिफिकेशन के दौरान पता चला कि कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है. कुछ दूसरे जगह चले गए हैं और कुछ के नाम दो स्थानों पर दर्ज मिले.

डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINet से तेजी से हो रहा अपडेट

इस बार मतदाता सूची का काम डिजिटल माध्यम से हो रहा है. ECINet नामक प्लेटफॉर्म के जरिए अब तक 5.74 करोड़ से अधिक फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं. इसी के जरिये डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जानकारी के संशोधन की प्रक्रिया तेज गति से जारी है.

BLO और BLA की टीम घर-घर जाकर कर रही काम

पूरे बिहार में एक लाख से अधिक बूथ लेवल ऑफिसर और करीब 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट एक्टिव हैं. ये घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर फॉर्म भरवा रहे हैं. जल्द ही थर्ड फेज शुरू होगा जिसमें अब तक छूटे हुए वोटर्स से संपर्क किया जाएगा. नियम के मुताबिक एक BLA प्रतिदिन औसतन 50 फॉर्म जांच और जमा कर सकता है.

शहरी क्षेत्रों में स्पेशल कैंप

शहरों में रहने वाले नागरिकों के लिए 261 नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले 5683 वार्डों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं. यहां लोग जाकर फॉर्म भर सकते हैं या मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बाहर रहने वालों के लिए भी सुविधा

वैसे नागरिक जो फिलहाल बिहार से बाहर हैं वे ECINet ऐप या voters.eci.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. वे चाहें तो अपने रिश्तेदारों के माध्यम से भी फॉर्म BLO तक भेज सकते हैं. व्हाट्सऐप के जरिए भी यह काम किया जा सकता है.

चुनाव आयोग की अपील

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो. आयोग ने वैसे लोगों से फॉर्म भरने का आग्रह किया है जिन्होंने अभी तक यह काम नहीं किया है. ताकि उनका नाम 1 अगस्त को जारी होने वाली लिस्ट में शामिल हो सके.

इसे भी पढ़ें: महागठबंधन में कितने CM उम्मीदवार, पप्पू यादव के बयान से मचा घमासान, लालू-तेजस्वी को नहीं आएगा पसंद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version