संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से सोमवार को वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पूव कुलपति प्रो. (डॉ.) रास बिहारी प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो.रंजन सिन्हा, प्रो.संजय कुमार मौजूद रहे. प्रो डॉ रास बिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि 1857 का विद्रोह उग्र राष्ट्रवादी विद्रोह था, जिसका मुख्य केंद्र आरा, जगदीशपुर व शाहाबाद क्षेत्र बना. इसका नेतृत्व वीर कुंवर सिंह ने किया. चूंकि वीर कुंवर सिंह ने बिहार से बाहर उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंग्रेजों के विरुद्ध चेतना जगाया, इसलिए उन्होंने 1857 विद्रोह के माध्यम से भारतीय राष्ट्रवाद के उदय में अहम भूमिका निभाये. इस अवसर पर इतिहास विभाग की ओर से प्रो. (डॉ.) रास बिहारी प्रसाद सिंह को सम्मान पत्र देकर समानित किया गया. मंच संचालन इतिहास विभाग के प्राध्यापक डाॅ विद्यानंद विधाता और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ अमित राज ने किया. इस समारोह में डाॅ दीपिका सिंह, डाॅ अकल राम, डाॅ सतीश कुमार, डाॅ राजेश, डाॅ नेहा रंजन समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें