Kal Ka Mausam: बिहार में मौसम फिर देगा गच्चा, पछुआ हवा के बीच मंगलवार को निकलेगी धूप!
Bihar Weather: अगले दो से तीन दिनों तक बिहार का मौसम कुछ इसी तरह का रहने वाला है. 21 जनवरी से तेज धूप निकलने से दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि होगी.
By Ashish Jha | January 21, 2025 7:18 AM
Bihar Weather: पटना. बिहार का मौसम एक बार फिर गच्चा देनेवाला है. अगले दो-तीन दिनों तक उतार-चढ़ाव देखने के मिल सकता है. लोगों को कभी ठंड तो कभी कोहरा और कभी कड़ी धूप देखने को मिल रही है. दिन में धूप तो शाम होते-होते ठिठुरन बढ़ने लगती है, जो सुबह तक जारी रहती है. अगले दो से तीन दिनों तक बिहार का मौसम कुछ इसी तरह का रहने वाला है. 21 जनवरी से धूप निकलने से दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि होगी.
मध्यम दर्जे का छायेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 21 जनवरी मंगलवार को बिहार के अधिकतर जिलों में सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान दो-तीन डिग्री बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि होगी. उसके बाद एक बार फिर ठंड बढ़नेवाली है. 26 जनवरी के आसपास न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी.
बादल छाएंगे लेकिन नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को तापमान बढ़ने से ठंड में गिरावट आएगी, लेकिन पछिया हवा के कारण सुबह और शाम में कनकनी बनी रहेगी. वहीं 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. 24 जनवरी तक मौसम में इसी तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.