Bihar Weather: बिहार में गुरुवार को दोपहर के बाद आये आंधी-पानी में उनका, दीवार और पेड़ गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 61 लोगों की मौत हो गयी. वहीं बुधवार को वज्रपात से 19 लोगों की मौत हो गयी. पिछले दो दिनों में आंधी-बारिश और वज्रपात से राज्य में कुल 80 लोगों की जान चली गयी है. आंधी पानी से करोड़ों रुपये की क्षति का अनुमान है. इसके साथ ही फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नालंदा जिले में 22 लोगों की जान चली गयी, इसमें एक ही घटना में मानपुर थाना के नगवां गांव में मंदिर पर पेड़ गिरने से छा लोगों की मौत हो गयी. कई लोग घायल है. सभी लोग आंधी-पानी से बचने के लिए मंदिर में छिपे थे, तभी पीपल का विशाल पेड़ उसी के ऊपर गिर गया. बाहीं, इस्लामपुर प्रखंड के जैतीपुर में महिला और उसके दौ पोते की जान चली गयी. तीनों जिस पुलिया के नीचे छिपे थे, उसकी दीवार टूट कर गिर गयी. राहुई प्रखंड के देकपुरा गांच में मुर्गी फार्म की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गयी. सिलाब में दी और बेन व गिरियक में एक-एक की मौत गयी. दर्जनों घरों के छप्पर, टीन के सेह छतों पर लगी सोलर प्लेट तथा दुकानों की साइन बोर्ड आदि उड़ गये. इस आपदा को देखते हुए डीएम ने विहारशरीफ में सभी डॉक्टर तथा कर्मियों की रखुट्टी राह कर दी है और आपातकालीन नंबर जारी किया है. इधर, कोसी-सीमांचाल व पूर्व बिहार में उनका से भी की मौत ही गयी. पटना व गया में भी चार-चार लोगों की जान चल गयी.
संबंधित खबर
और खबरें