16 से 18 जून के बीच बिहार में मानसून देगा दस्तक
आईएमडी पटना के अनुसार बिहार आने वाली दक्षिण-पश्चिमी मानसून की बंगाल की खाड़ी से आने वाली एक शाखा 29 मई से अभी तक करीब 16 दिन से पश्चिमी बंगाल के बेलूरघाट पर मानसून पर रुकी हुई है. फिलहाल बिहार को अगले दो दिन और मानसून की झमाझम का इंतजार करना पड़ सकता है. इधर पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन राज्य में व्यापक स्तर पर आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है. 14 जून को राज्य के उत्तर, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भाग के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात होने की स्थिति बन सकती है.
बिहार के इन जिलों में वज्रपात की आशंका
राज्य के अररिया, किशनगंज एवं कटिहार को छोड़ कर राज्य के सभी जिलों में जबरदस्त गर्मी के आसार बने रहेंगे. दूसरी तरफ 15 जून को उत्तरी बिहार में बादल की गर्जना और वज्रपात की आशंका है. इस दौरान इस इलाके में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चल सकती है. इससे तापमान में कुछ कमी दर्ज की जा सकती है.
आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान
आईएमडी के पूर्वानुमान के 17 जून से बिहार के कई हिस्सों में बारिश शुरू होने की मौसमी दशा तेजी से मजबूत हो रही है. इधर, शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. इसके अलावा पटना, गया, छपरा,दरभंगा, गोपालगंज ,भोजपुर और औरंगाबाद में 40 डिग्री से अधिक उच्चतम तापमान दर्ज किया गया है.
Also Read: प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट