Bihar Weather: होली के बाद बिहार के मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. हाल के दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अब लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार में ठंडी हवाएं प्रवेश कर रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. अगले दो दिनों में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
किन जिलों में होगा असर?
मौसम विभाग के अनुसार, पटना, गया, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, औरंगाबाद और जमुई समेत कई जिलों में 16 और 17 मार्च को हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. वहीं, पछुआ हवाओं के चलते सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक का एहसास होगा.
तापमान में गिरावट के संकेत
दिन के समय हल्की धूप बनी रहेगी, लेकिन हवा में ठंडक महसूस होगी. मौसम विभाग ने बताया कि दिन का तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात का तापमान थोड़ा कम हो सकता है. जिन इलाकों में बादल छाए रहेंगे, वहां तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
क्या रखें सावधानी?
- अचानक मौसम बदलने के कारण बुजुर्ग और बच्चों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
- हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना को देखते हुए खुले मैदानों में जाने से बचें.
- ठंडी हवाओं से बचने के लिए हल्के गर्म कपड़े साथ रखें.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध
बिहार में कैसा रहेगा आगे का मौसम?
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह बदलाव कुछ दिनों तक ही रहेगा. 18 मार्च के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि, इस दौरान सुबह और शाम हल्की ठंड बनी रह सकती है. बिहार के किसानों को भी मौसम के इस बदलाव पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है, ताकि वे अपनी फसल की सुरक्षा कर सकें.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान