Bihar Weather: पटना. चक्रवात डाना का असर बिहार में दिखना शुरू हो गया है. बंगाल और ओडिशा के तट को बार करता हुआ डाना बिहार की दहलीज तक पहुंच चुका है. कल चक्रवात डाना बिहार के 24 जिलों में अपना कहर बरपायेगा. तेज हवा के साथ बारिश की आशंका जतायी गयी है. गंगा, महानंदा समेत सभी नदियों में नाव का परिचालन रोक दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के लैंडफॉल की प्रक्रिया दो दिनों तक जारी रहेगी. इसका असर बिहार के मगध, शाहाबाद व अंग के इलाकों में देखने को मिलेगा. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें