Bihar Weather: पटना. बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है. हवा में ठंडापन भी कम हुई है. तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में रात के तापमान में 2 – 3°C की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. तत्पश्चात अगले 2 दिनों में कोई विशेष परिवर्तन की पूर्वानुमान नहीं है. बिहार में 17 दिसंबर को यह 30.5°C दर्ज किया गया. तीन दिनों के अंदर बिहार के तापमान में 5°C तक की बढ़ोतरी देखी गई. यही हाल, रात के तापमान का भी है. 17 दिसंबर को यह 6.5°C दर्ज किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें