बिहार में आंधी-पानी और वज्रपात से 6 लोगों की मौत, पेड़ गिरे तो मासूम भी काल के मुंह में समाए

Bihar News: बिहार में आंधी-पानी और वज्रपात से 6 लोगों की मौत हो गयी. गुरुवार देर रात और शुक्रवार को ये हादसे अलग-अलग जिलों में हुए हैं. जिसमें वृद्ध और मासूमों की भी मौत हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 7, 2025 6:57 AM
feature

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो फिर एकबार हादसों ने दस्तक दी. प्रदेश में आंधी-पानी और ठनका से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग जिलों में ये मामले हुए हैं. दरभंगा में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक बच्ची और एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. जबकि वैशाली में पेड़ गिरने से युवक और वृद्ध की मौत हुई है. भागलपुर में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी.

दरभंगा में गिरे पेड़, दो हादसों में दो लोगों की मौत

दरभंगा में शुक्रवार की दोपहर तेज आंधी- बारिश आयी तो दो जगहों पर पेड़ गिर जाने से चपेट में आयी एक बच्ची एवं एक महिला की मौत हो गयी. लदहो पंचायत के कमलाबाड़ी और गनौड़ा-तरवारा पंचायत के तरवारा गांव में घटना हुई. कमलाबाड़ी निवासी चंद्रवली पासवान की 10 वर्षीया पुत्री रश्मि कुमारी गाछी से भैंस लाने गयी थी. इसी दौरान तेज आंधी- बारिश के बीच एक विशाल जामुन का पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में वह आ गयी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरी ओर तरवारा निवासी रन्नु सहनी की 45 वर्षीया पत्नी दुलारी देवी मवेशी घर में बैठी थीं. इसी बीच तेज आंधी-पानी से तार का पेड़ घर पर गिर पड़ा. इसमें दबकर दुलारी देवी की मौत हो गयी.

ALSO READ: Bihar Rain: बिहार में इन तीन दिनों के लिए भीषण आंधी-पानी का अलर्ट, मानसून के बारिश की भी आयी जानकारी…

वैशाली में बरगद पेड़ के नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत

वैशाली जिले के गोरैल थाना क्षेत्र के पिरोई में भी हादसा हुआ. आंधी में एक झोपड़ी पर बरगद का पेड़ गिर गया जिसमें दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक 75 वर्षीय गेनालाल सिंह थे जो रात में खाना बनाकर बथान पर सोने चले गए थे. बथान से सटा बरगद का पेड़ उस झोपड़ी पर गिर गया जिसमें गेनालाल सोए हुए थे. उनकी मौत हो गयी.

बथान पर पेड़ गिरा, युवक की मौत

वैशाली जिले के तीसीऔता थाना क्षेत्र में भी एक अलग घटना हुई जहां गोविंदपुर पंचायत के लक्ष्मीनारायणपुर गांव में एक पेड़ गिरा जिसमें दबकर युवक की मौत हो गयी. मृतक 23 वर्षीय अमन कुमार है जो अपनी मवेशी के देखभाल के लिए बथान में सोया हुआ था. शुक्रवार सुबह अचानक तेज आंधी आयी और एक पेड़ बथान पर गिर गया. पेड़ के नीचे दबकर उसकी मौत हो गयी.

भागलपुर में ठनके के कारण पेड़ गिरा, आम चुन रहे दो बच्चों की मौत

भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड में श्क्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गयी. सबौर के सरधो ग्राम पंचायत के बड़ी धनकर गांव में ये हादसा हुआ. बच्चे नमाज अदा करके लौटे थे. जब आंधी-तूफान शुरू हुआ तो वो आम चुनने के लिए बगीचा चले गए. इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. आम के एक पेड़ पर ठनका गिर गया जिससे पेड़ गिर गया. इस आम के पेड़ के नीचे दबकर दो बच्चे मो. अरशद (10 साल) और मो. साहित (13 साल) की मौत हो गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version