Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो फिर एकबार हादसों ने दस्तक दी. प्रदेश में आंधी-पानी और ठनका से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग जिलों में ये मामले हुए हैं. दरभंगा में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक बच्ची और एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. जबकि वैशाली में पेड़ गिरने से युवक और वृद्ध की मौत हुई है. भागलपुर में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी.
दरभंगा में गिरे पेड़, दो हादसों में दो लोगों की मौत
दरभंगा में शुक्रवार की दोपहर तेज आंधी- बारिश आयी तो दो जगहों पर पेड़ गिर जाने से चपेट में आयी एक बच्ची एवं एक महिला की मौत हो गयी. लदहो पंचायत के कमलाबाड़ी और गनौड़ा-तरवारा पंचायत के तरवारा गांव में घटना हुई. कमलाबाड़ी निवासी चंद्रवली पासवान की 10 वर्षीया पुत्री रश्मि कुमारी गाछी से भैंस लाने गयी थी. इसी दौरान तेज आंधी- बारिश के बीच एक विशाल जामुन का पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में वह आ गयी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरी ओर तरवारा निवासी रन्नु सहनी की 45 वर्षीया पत्नी दुलारी देवी मवेशी घर में बैठी थीं. इसी बीच तेज आंधी-पानी से तार का पेड़ घर पर गिर पड़ा. इसमें दबकर दुलारी देवी की मौत हो गयी.
वैशाली में बरगद पेड़ के नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत
वैशाली जिले के गोरैल थाना क्षेत्र के पिरोई में भी हादसा हुआ. आंधी में एक झोपड़ी पर बरगद का पेड़ गिर गया जिसमें दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक 75 वर्षीय गेनालाल सिंह थे जो रात में खाना बनाकर बथान पर सोने चले गए थे. बथान से सटा बरगद का पेड़ उस झोपड़ी पर गिर गया जिसमें गेनालाल सोए हुए थे. उनकी मौत हो गयी.
बथान पर पेड़ गिरा, युवक की मौत
वैशाली जिले के तीसीऔता थाना क्षेत्र में भी एक अलग घटना हुई जहां गोविंदपुर पंचायत के लक्ष्मीनारायणपुर गांव में एक पेड़ गिरा जिसमें दबकर युवक की मौत हो गयी. मृतक 23 वर्षीय अमन कुमार है जो अपनी मवेशी के देखभाल के लिए बथान में सोया हुआ था. शुक्रवार सुबह अचानक तेज आंधी आयी और एक पेड़ बथान पर गिर गया. पेड़ के नीचे दबकर उसकी मौत हो गयी.
भागलपुर में ठनके के कारण पेड़ गिरा, आम चुन रहे दो बच्चों की मौत
भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड में श्क्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गयी. सबौर के सरधो ग्राम पंचायत के बड़ी धनकर गांव में ये हादसा हुआ. बच्चे नमाज अदा करके लौटे थे. जब आंधी-तूफान शुरू हुआ तो वो आम चुनने के लिए बगीचा चले गए. इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. आम के एक पेड़ पर ठनका गिर गया जिससे पेड़ गिर गया. इस आम के पेड़ के नीचे दबकर दो बच्चे मो. अरशद (10 साल) और मो. साहित (13 साल) की मौत हो गयी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान