Bihar Weather: दक्षिण बिहार में जमकर बरसेगा बादल, जानें कब तक रहेगा मेहरबान मॉनसून
Bihar Weather: शुक्रवार को पटना, गया, बेगूसगू राय, औरंगाबाद समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में मॉनसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले में कहीं- कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
By Ashish Jha | August 16, 2024 7:34 AM
Bihar Weather: पटना. बिहार मेंअगले एक सप्ताह तक मॉनसून के मेहरबान रहने की उम्मीद है. अगले सप्ताह बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसके बाद मॉनसून का रुख पूर्वी बिहार की ओर शिफ्ट हो जाएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार 16 अगस्त से 19 अगस्त तक कैमूर, गया, औरंगाबाद, रोहतास समेत आसपास के जिलों में मॉनसून के मेहरबान रहने की उम्मीद है. शुक्रवार को दक्षिण बिहार में वज्रपात यानी ठनका गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
कितने दिनों तक होगी बारिश
पटना मौसम केंद्र की ओर से गुरुवार को जारी पू्र्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को पटना, गया, बेगूसगू राय, औरंगाबाद समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में मॉनसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले में कहीं- कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही दक्षिण बिहार के 14 जिलों में ठनका का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके बाद शनिवार को पूरे बिहार में वज्रपात का खतरा बना रहेगा. साथ ही गया और नवादा में भारी बारिश का अलर्ट है.
किन-किन जिलों में बरसेगा बादल
रविवार को कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद तो सोमवार को इन तीनों के साथ गया जिले में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. चार दिन दक्षिण बिहार में मेहरबान रहने के बाद इस क्षेत्र में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी. इसके बाद कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के जिलों में फिर से तेज बरसात का दौर शुरू होगा. 20 और 21 अगस्त को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर कुछ एक जगहों को छोड़कर राज्य भर में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को सीतामढ़ी में सर्वाधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी पटना में दिन का पारा 35 डिग्री रहा. पटना शहर में शुक्रवार को बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान मेघगर्जन और बूंदाबांदी की संभावना भी बन रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.