Bihar Weather: बिहार में इन जिलों में आज जोरदार बारिश के आसार, जानिए अगले 3 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा…
बिहार के किन जिलों में आज जोरदार बारिश पड़ेगी और अगले तीन दिनों तक बिहार का मौसम कैसा रहेगा. इसकी जानकारी दी गयी है. पढ़िए वेदर रिपोर्ट...
By ThakurShaktilochan Sandilya | August 5, 2024 9:58 AM
Bihar Weather: झारखंड से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके अलावा कुछ अन्य मौसमी दशाओं की वजह से बिहार में अभी कुछ और दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. इन मौसमी दशाओं के प्रभाव से बिहार में अगले 72 घंटे बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि पांच अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिम,उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं. खासतौर पर पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश के आसार हैं. शेष हिस्सों में सामान्य या छिटपुट बारिश की संभावना है.
अगले तीन दिनों का मौसम…
आइएमडी पटना के अनुसार छह और सात अगस्त को राज्य के सभी क्षेत्रों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है. रविवार को कटिहार, पूर्णिया और भभुआ में भारी बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा औरंगाबाद, बांका, रोहतास, बेगूसराय, मुंगेर, गया और भागलपुर आदि जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. हालांकि अभी भी राज्य में अभी सामान्य से 31% कम 371 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. सामान्य तौर पर इस अवधि तक 538 मिलीमीटर बरसात होनी चाहिए थी.
आइएमडी की तरफ से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में केवल किशनगंज और अरवल ही ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य या सामान्य से कुछ अधिक बारिश हुई है. शेष जिलों में अब तक सामान्य से काफी कम बरसात हुई है. सबसे कम बरसात छह जिलों में हुई है. वैशाली में सामान्य से 55%, सारण में 50%, समस्तीपुर में 56%, सहरसा में 55% और मधुबनी में 57% कम बारिश हुई है. यह वह जिले हैं, जहां खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है.
किसानों को मिली राहत…
बिहार में लगातार हो रही बरसात की वजह से राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों में खेती की बेहतर स्थिति बनती जा रही है. खासकर धान की रोपनी अभी जारी है. इसलिए सूखे की आशंका कमजोर हुई है. हालांकि इसके लिए अभी लगातार बरसात की दरकार महसूस की जा रही है. आइएमडी के मौसमी विज्ञानियों के मुताबिक अगस्त में सर्वाधिक बारिश राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में सामान्य से काफी अधिक बारिश दर्ज होने का पूर्वानुमान है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.