Bihar Weather: बिहार में मौसम ने ली करवट, अब दिन में तेज धूप और शाम को उमस करेगी परेशान

Bihar Weather: बिहार में पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश से मानसून की कमी लगभग पूरा हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के किसी भी जिले में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी नहीं किया है. पटना सहित राज्य के कई जिलों में दिनभर तेज धूप रहेगी और शाम को उमस परेशान करेगी.

By Abhinandan Pandey | October 1, 2024 7:33 AM
feature

Bihar Weather: बिहार में पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश से मानसून की कमी लगभग पूरा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पहले राज्य में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अब यह कमी घटकर 19 प्रतिशत रह गई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के किसी भी जिले में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी नहीं किया है. पटना सहित राज्य के कई जिलों में दिनभर तेज धूप रहेगी और शाम को उमस परेशान करेगी. सितंबर महीने में हुई कुल बारिश का 88 प्रतिशत इन्हीं 4 दिनों में दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास केंद्रित हो गया है. इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी अरब सागर से उत्तर-पश्चिम बिहार तक बने मानसून ट्रफ के कमजोर होने के कारण अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना कम दिख रही है.

बिहार में 19% कम बारिश

पहले बिहार में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अब यह कमी घटकर 19 प्रतिशत रह गई है. राज्य में 30 सितंबर तक 992.2 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. जो सिर्फ 798.3 एमएम ही बारिश हुई है.

Also Read:  बिहार में 24 घंटे में टूटे 7 तटबंध, 50 से अधिक सड़कें ध्वस्त, प्रशासन अलर्ट

आज यहां हो सकती है हल्की-फुल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास केंद्रित हो गया है. इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी अरब सागर से उत्तर-पश्चिम बिहार तक बने मानसून ट्रफ के कमजोर होने के कारण अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना बहुत कम है. हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि कल उत्तर पश्चिम बिहार के कुछ जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण और सिवान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version