Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर लगभग थम चुका है. मानसून फिर से सुस्त पड़ा और अब मानसून का ड्राइ स्पेल शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों तक हर तरफ झमाझम बारिश होती रही लेकिन अब फिर से गर्मी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है. जिलों में तापमान बढ़ने लगा है. हालांकि कई इलाकों में अभी बारिश और वज्रपात के आसार को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. भागलपुर, मुंगेर समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
इन जिलों में अलर्ट जारी…
IMD पटना के अनुसार, सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार और अंगक्षेत्र के जिलों भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई समेत नवादा और गया में आज मंगलवार को चेतावनी जारी है. इन जिलों में कई इलाकों में वज्रपात और मेघगर्जन समेत हल्की बारिश की संभावना है. येलो अलर्ट जारी करके लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.
ALSO READ: Bihar Electricity: पड़ोसी देशों के बिजली परियोजना से बिहार मांगा हिस्सेदारी, ऊर्जा मंत्री ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
गोपालगंज में सबसे अधिक 39 डिग्री पारा
सोमवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ.जबकि अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रहा. 6 जिलों को छोड़कर हर जिले का न्यूनतम पारा भी बढ़ा रहा. वहीं भागलपुर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री तो पूर्णिया में 35.6 डिग्री दर्ज हुआ. औरंगाबाद और गया, डेहरी, सासाराम में भी 33 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज हुआ. जबकि छपरा और बक्सर में 35 डिग्री से अधिक वाली गर्मी रही. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, छपरा में 35 डिग्री से अधिक तापमान रहा. सबसे अधिक अधिकतम तापमान गोपालगंज का 39 डिग्री दर्ज हुआ है.