Bihar Weather: बिहार में शुरू होनेवाला प्री-मॉनसून सीजन, इन जिलों में बारिश के आसार

Bihar Weather: बंगाल में हुई बारिश के कारण दिन के समय बादल की स्थिति बनी हुई है. 1 मार्च को पटना, मुंगेर और खगड़िया जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की चेतावनी है.

By Ashish Jha | February 24, 2025 7:35 AM
feature

Bihar Weather : पटना. बिहार में प्री-मॉनसून सीजन शुरू होते ही बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश में 1 मार्च से प्री-मॉनसून सीजन शुरू होता है. इस दिन 13 जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आठ जिलों के 29 शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक बारिश भागलपुर शहर में 13.3 मिलीमीटर हुई. इसके अलावा शेष शहरों में 12.8 से 1.2 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई. अगले दो दिनों तक बिहार के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है.

तीस डिग्री के करीब पहुंचा दिन का पारा

रविवार को 11.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बिहार के सबसे ठंडा शहर सहरसा का अगवानपुर रहा. वहीं 31.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर खगड़िया रहा. मुजफ्फरपुर दिन का पारा 30 डिग्री के करीब तक पहुंच गया है. धूप की धमक धीरे-धीरे तेज हो रही है. हालांकि आने वाले दिनों में दिन के पारा में और वृद्धि होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि दिन का पारा 32 डिग्री तक जा सकता है. इसमें वृद्धि होगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ तीन किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली.

1 मार्च को इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च को पटना, मुंगेर और खगड़िया जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की चेतावनी है. रविवार को इन शहरों में हुई बारिश भागलपुर जिले के भागलपुर, सोनहौला, नौवगछिया, गोपालपुर, बिहपुर व कहलगांव में, कटिहार जिले के कुर्सेला, कटिहार, बारसोई, कदवा, बलरामपुर, कोढ़ा, बरारी, मानसी व अमदाबाद में, बेगूसगू राय जिलेके मटिहानी में, मुंगेर जिलेके मुंगेर, तारापुर, असरगंज व मुंगेर सदर में, खगड़िया जिले के खगड़िया, बेलदौर, मानसी व परबत्ता में, बांका जिले के शंभूगंज में, मधेपुरा जिले के उदय किशनगंज व अलाल नगर में और पूर्णिया जिले के पूर्णिया में हल्की बारिश हुई.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version