Bihar Weather: बिहार में बारिश मचाएगी तबाही, इन 5 जिलों में रेड तो 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी…
Bihar Weather: मौसम विभाग की ओर से बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज शामिल है. वहीं, 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
By Abhinandan Pandey | September 28, 2024 7:43 AM
Bihar Weather: मौसम विभाग की ओर से बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज शामिल है. वहीं, 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पटना समेत 13 जिलों में फ्लैश फ्लड की संभावना है. इसके लिए चेतावनी जारी की गई है.
यह चेतावनी आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी की गई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जिलों के डीएम को कहा है कि अगले 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आप तैयार रहें. संबंधित एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखें. दूसरी ओर नेपाल समेत बिहार से लगे तराई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इस वजह से शनिवार को गंडक और कोशी में 5 से 6 लाख क्यूसेक तक पानी के डिस्चार्ज का भी अलर्ट जारी किया गया है. कोशी क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है.
पटना समेत इन 13 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के 13 जिलों के साथ पटना में भी फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान अगले 24 घंटे में जिले के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से सभी के लिए अलर्ट जारी किया गया है. डीएम ने संपूर्ण जिला आपदा प्रबंधन तंत्र को एसओपी के अनुसार सभी तैयारी सुनिश्चित रखने और अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. सभी लोगों से भी सजग रहने की अपील की गयी है.
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य में माॅनसून अभी सक्रिय है. 30 सितंबर से राज्य में मॉनसून की वापसी होती है, लेकिन अभी जो स्थिति बनी है, उसके मुताबकि इसमें अभी वक्त लग सकता है. अभी उत्तर-पश्चिम बंगाल में कम हवा का दबाव बना हुआ था, जिसका असर अगले 24 घंटे में देखने को मिल सकता है. इससे पटना जिले में गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है. वहीं, शुक्रवार को पूरे दिन शहर में हल्की-हल्की फुहार पड़ती रही. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आयी. शहर का अधिकतम पारा 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.