Bihar Weather: बिहार में बारिश की आयी ताजा जानकारी, जानिए आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा…
Bihar Weather Report: बिहार में बारिश कब से होगी और गर्मी व उमस से राहत कब मिलेगी. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी दी गयी है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 27, 2024 7:12 AM
Bihar Weather: बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी हो चुकी है. गर्मी और उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इस बीच शुक्रवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई तो लोगों को राहत का एहसास हुआ लेकिन बाद में उमस और अधिक बढ़ गयी. प्रदेश में बारिश अभी कम हो रही है. केवल किशनगंज में ही सामान्य से अधिक बारिश हुई है. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने होने से अगले दो से तीन दिनों में पटना समेत बिहार के कुछ इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं.
बिहार का मौसम कैसा रहेगा
शुक्रवार को बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश (Bihar Me Barish) हुई. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना की ओर से कुछ जिलों के लिए चेतावनी जारी की गयी थी. शनिवार की सुबह के लिए बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना समेत कुछ जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी थी. खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल के लिए भी आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. अगले तीन दिनों तक इसकी संभावना बनी रहेगी.
भागलपुर में बीते 24 घंटे के अंदर 5.5 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश के बाद तेज धूप और उमस ने लोगों को बेचैन किया. अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री दर्ज हुआ. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 26-28 जुलाई के बीच भागलपुर जिले में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने का अनुमान है. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की भी संभावना बनी रहेगी. आसपास के जिलों में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा.
उत्तर बिहार के जिलों का मौसम
वहीं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 31 जुलाई 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा होने की संभावना अभी फिलहाल नहीं है. अगले 4 से 5 दिनों के दौरान एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. गर्मी और उमस की स्थिति अभी भी बनी रहेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.