Bihar Rain: बिहार में इन तीन दिनों के लिए भीषण आंधी-पानी का अलर्ट, मानसून के बारिश की भी आयी जानकारी…
Bihar Weather Report: बिहार में आंधी-पानी का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने खासकर तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. मानसून अभी बिहार की दहलीज से दूर रूका हुआ है. इसे लेकर भी जानकारी आयी है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 7, 2025 6:37 AM
Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेता दिख रहा है. कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं बारिश-आंधी ने दस्तक दी है. बिहार में मानसून का प्रवेश भी जल्द होने वाला है. प्रदेश की दहलीज से कुछ ही दूरी पर मानसून बीते नौ दिनों से रूका हुआ है. इसके आगे बढ़ने की संभावना भी अभी अगले तीन चार दिनों तक नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर मौसम में बहुत अधिक बदलाव के आसार नहीं बन रहे हैं.
बक्सर में सबसे अधिक तापमान
IMD पटना के मुताबिक, शुक्रवार को सबसे गर्म जिला बक्सर रहा जहां का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज हुआ. अगले 24 घंटे में तापमान भी कमोबेश सामान्य के आसपास ही बिहार के जिलों में रहेंगे, ऐसी संभावना है. अगले कुछ दिन तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी-पानी की स्थिति बने रहने के आसार हैं.
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) June 6, 2025
कैसा रहेगा 12 जून तक मौसम
मौसम विभाग ने 10,11 और 12 जून को बिहार के कुछ इलाकों में आंधी-पानी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को पटना, मोतिहारी, भागलपुर, गोपालगंज समेत कई जिलों में झमाझम बारिश भी हुई. सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई.
आंधी-पानी और वज्रपात से पांच लोगों की मौत
शुक्रवार को आंधी-पानी और वज्रपात से कई हादसे भी प्रदेश में हुए. दरभंगा में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक बच्ची और एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. वैशाली में भी पेड़ गिरने से मौत के मामले सामने आए जबकि भागलपुर में ठनका गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.