Bihar Weather News: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. बीते कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हुई तो ठंड अचानक वापसी की ओर जाती हुई दिखी. दिन में गर्मी का एहसास लोगों को होने लगा. तापमान कई जिलों में 30 डिग्री से भी अधिक दर्ज हुआ. लेकिन अब मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि फिर एकबार बिहार में मौसम का मिजाज बदल सकता है. अगले 24 घंटे के अंदर तापमान में फिर से गिरावट देखी जा सकती है.
बिहार में मौसम फिर लेगा करवट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री के बढोतरी की संभावना है. लेकिन उसके बाद बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. जिससे दिन और रात में हल्की ठंड बढ़ सकती है. हालांकि अगले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है.
ALSO READ: Video: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बिहारियों का दर्द सुनिए, किसी ने मां तो किसी ने बेटी-पत्नी को खोया
बक्सर में सबसे अधिक तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर जिले का दर्ज किया गया. बक्सर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री रहा. भागलपुर समेत आसपास के पांच जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों का पारा बढ़ा रहा. औरंगबााद, डेहरी और गया का तापमान भी 29 डिग्री के करीब दर्ज हुआ है. जबकि भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के फारबिसगंज का अधिकतम तापमान गिरा है.
बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान
पटना में 27 डिग्री के करीब तापमान रहा. जबकि न्यूनतम तापमान सबसे कम बांका जिले में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया. पांच जिलों को छोड़कर तमाम जिलों के न्यूनतम तापमान में भी शनिवार को बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इधर, मौसम में हो रहे बदलाव का असर सेहत पर भी पड़ सकता है. लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गयी है.