मार्च में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक के अनुसार प्री-माॅनसून अभी कुछ दिनों तक सक्रिय रहेगा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मार्च में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा और मार्च मध्य में दक्षिण-पश्चिम बिहार जिलों में एक या दो दिनों तक हीट वेव चलने की संभावना है. मार्च के महीने में सामान्य बारिश होने की भी संभावना है. बारिश के साथ कहीं-कहीं ठनका भी गिर सकता है. हीट वेव के कारण अप्रैल में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा, जिससे अधिक गर्मी पड़ेगी.
औसत तापमान 30 डिग्री पार, पारे में लगातार वृद्धि के आसार
रविवार को राज्य का औसत अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ है. आने वाले दिनों में उच्चतम तापमान में क्रमिक वृद्धि के आसार बने हुए हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले दो दिन राज्य में तेज हवा का दौर जारी रहने की आशंका है. साथ ही अगले 48 घंटे राज्य में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. मार्च में उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक बने रहने का पूर्वानुमान है. मार्च उत्तरार्ध तक झुलसाने वाली तपिश महसूस हो सकती है.
रात के तापमान में हो सकती कुछ कमी
आइएमडी पटना के अनुसार हवा चलने से रात के तापमान में कुछ कमी हो सकती है. सुबह और शाम वातावरण में ठंडक महसूस होने की आशंका है. हालांकि 48 घंटे बाद राज्य में तापमान में क्रमिक वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. फिलहाल राज्य का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य से एक से चार डिग्री अधिक चल रहा है. रविवार को राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान बक्सर में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मोतिहारी, औरंगाबाद, खगड़िया और राजगीर में उच्चतम तापमान 32 या इससे अधिक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है.
पांच शहरों में न्यूनतम तापमान पांच वर्षों में सबसे अधिक
पिछले पांच सालों में इस साल फरवरी 2025 में पटना, गया, पूर्णिया, दरभंगा और वाल्मीकिनगर में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया है. इसी तरह पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया और वाल्मीकिनगर में उच्चतम तापमान पिछले पांच सालों में सर्वाधिक रहा. मौसम के इस उलटफेर को क्लाइमेट चेंज से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस साल मार्च में गर्मी में तपिश का गंभीर दौर शुरू हो सकता है. आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान जारी किया है कि मार्च मेंं दक्षिण-पश्चिम बिहार में लू चलने की आशंका है.
पांच साल में सबसे अधिक गर्म रहा पटना
छपरा में फरवरी में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा जो पांच सालों में सबसे अधिक रहा. दरभंगा में भी न्यूनतम तापमान सर्वाधिक 10 डिग्री रहा. यह भी पिछले साल की भांति सबसे अधिक रहा. बिहार में फरवरी 2025 में पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में उच्चतम तापमान 30 डिग्री पार कर गया. यह पांच साल में सबसे अधिक रहा पटना में उच्चतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस, गया में 30.7, भागलपुर में 30.9, और पूर्णिया में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वाल्मीकिनगर में 29 डिग्री दर्ज हुआ. यह भी पिछले पांच सालो में सबसे अधिक है.
वर्ष पटना का तापमान गया का तापमान पूर्णिया का तापमान
2021 6.6 3.4 7.4
2022 8.4 6.7 8.5
2023 10.2 7.2 9.2
2024 8.1 4.8 8.5
2025 12.5 9.2 9.5
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा