Bihar Weather: मार्च में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान, फरवरी ने तोड़ा पांच वर्षों का रिकार्ड

Bihar Weather: मार्च में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा और मार्च मध्य में दक्षिण-पश्चिम बिहार जिलों में एक या दो दिनों तक हीट वेव चलने की संभावना है. मार्च के महीने में सामान्य बारिश होने की भी संभावना है.

By Ashish Jha | March 3, 2025 7:40 AM
feature

Bihar Weather: पटना. सर्दी पूरी तरह से समाप्त हो गई है और दूसरी ओर प्री-माॅनसून की शुरूआत हो चुकी है. साथ ही मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. रविवार को सुबह से तेज चटक धूप के साथ तेज पछुआ हवा का भी सामना करना पड़ा. काफी दिनों बाद 11 किमी. की रफ्तार से पछुआ हवा चली. वहीं पहली बार दिन का तापमान 31 डिग्री के करीब पहुंच गया. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत दिन में सामान्य से तीन डिग्री अधिक तापमान रहा. न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मार्च के शुरूआत में ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. धीरे-धीरे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किया जा रहा है. दिन में तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को हल्की गर्मी का अहसास भी अब होने लगा है. पिछले दो दिनों से अधिकतर इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहा.

मार्च में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक के अनुसार प्री-माॅनसून अभी कुछ दिनों तक सक्रिय रहेगा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मार्च में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा और मार्च मध्य में दक्षिण-पश्चिम बिहार जिलों में एक या दो दिनों तक हीट वेव चलने की संभावना है. मार्च के महीने में सामान्य बारिश होने की भी संभावना है. बारिश के साथ कहीं-कहीं ठनका भी गिर सकता है. हीट वेव के कारण अप्रैल में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा, जिससे अधिक गर्मी पड़ेगी.

औसत तापमान 30 डिग्री पार, पारे में लगातार वृद्धि के आसार

रविवार को राज्य का औसत अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ है. आने वाले दिनों में उच्चतम तापमान में क्रमिक वृद्धि के आसार बने हुए हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले दो दिन राज्य में तेज हवा का दौर जारी रहने की आशंका है. साथ ही अगले 48 घंटे राज्य में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. मार्च में उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक बने रहने का पूर्वानुमान है. मार्च उत्तरार्ध तक झुलसाने वाली तपिश महसूस हो सकती है.

रात के तापमान में हो सकती कुछ कमी

आइएमडी पटना के अनुसार हवा चलने से रात के तापमान में कुछ कमी हो सकती है. सुबह और शाम वातावरण में ठंडक महसूस होने की आशंका है. हालांकि 48 घंटे बाद राज्य में तापमान में क्रमिक वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. फिलहाल राज्य का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य से एक से चार डिग्री अधिक चल रहा है. रविवार को राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान बक्सर में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मोतिहारी, औरंगाबाद, खगड़िया और राजगीर में उच्चतम तापमान 32 या इससे अधिक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है.

पांच शहरों में न्यूनतम तापमान पांच वर्षों में सबसे अधिक

पिछले पांच सालों में इस साल फरवरी 2025 में पटना, गया, पूर्णिया, दरभंगा और वाल्मीकिनगर में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया है. इसी तरह पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया और वाल्मीकिनगर में उच्चतम तापमान पिछले पांच सालों में सर्वाधिक रहा. मौसम के इस उलटफेर को क्लाइमेट चेंज से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस साल मार्च में गर्मी में तपिश का गंभीर दौर शुरू हो सकता है. आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान जारी किया है कि मार्च मेंं दक्षिण-पश्चिम बिहार में लू चलने की आशंका है.

पांच साल में सबसे अधिक गर्म रहा पटना

छपरा में फरवरी में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा जो पांच सालों में सबसे अधिक रहा. दरभंगा में भी न्यूनतम तापमान सर्वाधिक 10 डिग्री रहा. यह भी पिछले साल की भांति सबसे अधिक रहा. बिहार में फरवरी 2025 में पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में उच्चतम तापमान 30 डिग्री पार कर गया. यह पांच साल में सबसे अधिक रहा पटना में उच्चतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस, गया में 30.7, भागलपुर में 30.9, और पूर्णिया में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वाल्मीकिनगर में 29 डिग्री दर्ज हुआ. यह भी पिछले पांच सालो में सबसे अधिक है.

वर्ष पटना का तापमान गया का तापमान पूर्णिया का तापमान

2021 6.6 3.4 7.4
2022 8.4 6.7 8.5
2023 10.2 7.2 9.2
2024 8.1 4.8 8.5
2025 12.5 9.2 9.5

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version