अभी और बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रकट होने के पूरे आसार हैं. एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को 10 जनवरी 2025 को प्रभावित कर सकता है. अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में घने कुहासे के पूर्वानुमान है. एक पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है. साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर मौजूद है. यही वजह है कि बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
छपरा रहा सबसे ठंडा
बिहार में गुरवार को सुबह-शाम घना कोहरा और दिन में धुंध छाया रहेगा. वहीं पछुआ हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जिससे हाड़ कंपकपानेवाली ठंड का एहसास होगा. मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है. पटना में फिलहाल दिन में मौसम साफ होने की संभावना नहीं है. तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. 9 जनवरी की सुबह बिहार के कई जिलों में धुंध छाया रहा. सुबह के वक्त लोगों को काफी ठंड का एहसास अभी होता रहेगा. बिहार में 08 जनवरी को सारण जिला सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गोपालगंज सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार में अभी 2 से 4 डिग्री तक गिरेगा पारा, बुधवार को ऑरेंज के साथ येलो अलर्ट जारी