Bihar Weather: बिहार के इन 18 जिलों के लोग रहें सावधान, हो सकती है मूसलाधार बारिश

Bihar Weather: बिहार में मानसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को सताने लगी है. बीते 24 घंटे में 35.6 डिग्री तापमान के साथ सीतामढ़ी सबसे गर्म जिला रहा. इस बीच मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

By Abhinandan Pandey | October 6, 2024 7:38 AM
feature

Bihar Weather: बिहार में मानसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को सताने लगी है. बीते 24 घंटे में 35.6 डिग्री तापमान के साथ सीतामढ़ी सबसे गर्म जिला रहा. वहीं, करीब 17 जिलों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं.

इसके अलावा कुछ जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भाग के कुछ जिलों में 15 अक्टूबर तक हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है.

IMD ने ट्वीट कर दी जानकारी

आज इन जिलों में बारिश की संभावना

पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, नवादा, जमुई, लखीसराय, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण

मौसम विभाग के मुताबिक , बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवा के कारण मौसम सामान्य बना रहेगा. साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के आसपास देखा जा रहा है. जबकि ट्रर्फ लाइन उत्तर बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी है.

Also Read: बिहार के इस मैदान पर होगा अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप, दर्शकों के लिए है यह विशेष व्यवस्था

इस साल 15 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा मानसून

मानसून इस साल 15 अक्टूबर तक ऐक्टिव रहेगा, क्योंकि भारत के उत्तर पूर्व हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. राज्य में उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी हवा चल रही है. दोनों हवाओं में जो मजबूत होगी, उसके अनुसार मौसम में बदलाव होगा. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version