Bihar Weather: बिहार के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कई जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

Bihar Weather: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार अगले अगले दो दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. दिनभर पछुआ हवा चलती रहेगी. कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने का पूर्वानुमान है.

By Ashish Jha | January 19, 2025 7:30 AM
an image

Bihar Weather: पटना. बिहार में मौसम का खेला जारी है. शनिवार को धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत हुई, लेकिन रविवार को एक बार फिर सुबह कोहरे की चादर के साथ हुई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार अगले मंगलवार तक राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद अगले 3 दिन तक न्यूनतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन का अनुमान नहीं है. 19 और 20 जनवरी को बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ दिखायेगा प्रभाव

वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार दिन और रात में कड़ाके की ठंड का असर जारी है. जब पश्चिमी विक्षोभ का भारत के पश्चिमी भागों पर आगमन होता है. पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी होती है. इसके बाद जब पश्चिमी विक्षोभ पूर्व दिशा में आगे बढ़ता है. वहां से सर्द उत्तर पश्चिमी हवा बिहार में प्रवेश करती है. इन बर्फीली पछुआ हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड का अनुभव होता है.

धूप के बावजूद रहेगी कनकनी

19 जनवरी को सुबह के समय एक या दो जगहों को छोड़कर सभी जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा. जैसे ही हवा रफ्तार पकड़ी कोहरा खत्म हो गया. तेज धूप खिल उठी. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि धूप के साथ साथ सर्द पछुआ हवा भी चल रही थी. इस वजह से धूप रहने के बावजूद भी कनकनी का एहसास हो रहा था. धूप खत्म होते ही शाम को कनकनी में बढ़ोतरी हो गई. इस वजह से रात के तापमान में गिरावट भी हो रही है.

बिहार को ठंड से कब मिलेगी राहत

पिछले साल 2024 में भी ठंड ने लोगों को खूब छकाया था. फरवरी के आखिर तक लोग ठंड की आंख मिचौली से परेशान रहे थे. हालांकि फिलहाल इस तरह का कोई भी अपडेट मौसम विभाग से नहीं आया है कि राज्य के लोगों को इस ठंड से कब राहत मिलेगी. आप सोच रहे हैं कि इस माह कड़ाके की ठंड से राहत मिल जायेगी तो गलत हैं. मौसम में बड़ा बदलाव जल्द ही होने वाला है. तेज बर्फीली पछुआ हवा धूप रहने के बावजूद भी कनकनी बनाए हुए था. सूरज ढलते ही रात के समय लोग ठिठुर गए. हालांकि माना जा रहा है कि फरवरी के मध्य से लोगों को ठंड से निजात मिल सकती है.

Also Read: Bihar Weather : बिहार में मौसम की गुगली से सभी हैरान, कई जिलों में रहेंगे कोल्ड डे जैसे हालात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version