पश्चिमी विक्षोभ दिखायेगा प्रभाव
वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार दिन और रात में कड़ाके की ठंड का असर जारी है. जब पश्चिमी विक्षोभ का भारत के पश्चिमी भागों पर आगमन होता है. पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी होती है. इसके बाद जब पश्चिमी विक्षोभ पूर्व दिशा में आगे बढ़ता है. वहां से सर्द उत्तर पश्चिमी हवा बिहार में प्रवेश करती है. इन बर्फीली पछुआ हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड का अनुभव होता है.
धूप के बावजूद रहेगी कनकनी
19 जनवरी को सुबह के समय एक या दो जगहों को छोड़कर सभी जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा. जैसे ही हवा रफ्तार पकड़ी कोहरा खत्म हो गया. तेज धूप खिल उठी. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि धूप के साथ साथ सर्द पछुआ हवा भी चल रही थी. इस वजह से धूप रहने के बावजूद भी कनकनी का एहसास हो रहा था. धूप खत्म होते ही शाम को कनकनी में बढ़ोतरी हो गई. इस वजह से रात के तापमान में गिरावट भी हो रही है.
बिहार को ठंड से कब मिलेगी राहत
पिछले साल 2024 में भी ठंड ने लोगों को खूब छकाया था. फरवरी के आखिर तक लोग ठंड की आंख मिचौली से परेशान रहे थे. हालांकि फिलहाल इस तरह का कोई भी अपडेट मौसम विभाग से नहीं आया है कि राज्य के लोगों को इस ठंड से कब राहत मिलेगी. आप सोच रहे हैं कि इस माह कड़ाके की ठंड से राहत मिल जायेगी तो गलत हैं. मौसम में बड़ा बदलाव जल्द ही होने वाला है. तेज बर्फीली पछुआ हवा धूप रहने के बावजूद भी कनकनी बनाए हुए था. सूरज ढलते ही रात के समय लोग ठिठुर गए. हालांकि माना जा रहा है कि फरवरी के मध्य से लोगों को ठंड से निजात मिल सकती है.
Also Read: Bihar Weather : बिहार में मौसम की गुगली से सभी हैरान, कई जिलों में रहेंगे कोल्ड डे जैसे हालात