Bihar Weather: बिहार के पांच जिलों में आज होगी मूसलधार बारिश, इन इलाकों में ठनका गिरने का अलर्ट जारी
Bihar Weather: आइएमडी पटना ने चेतावनी दी है कि सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर और मुंगेर जिलों में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में ठनका गिरने का भी पूर्वानुमान है.
By Ashish Jha | August 28, 2024 7:41 AM
Bihar Weather: पटना. पटना सहित राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में अगले दो दिन सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज होने का पूर्वानुमान है. आइएमडी के अनुसार खासतौर पर दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर -पश्चिम बिहार में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी़ आइएमडी पटना ने चेतावनी दी है कि सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर और मुंगेर जिलों में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में ठनका गिरने का भी पूर्वानुमान है. उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक 570 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 24 प्रतिशत कम है.
बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
पिछले 15 दिनों से बिहार में गर्मी में कमी आयी है, इसका कारण है कि रोज पटना समेत किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है. मंगलवार को भी पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई और बुधवार को भी होगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. बुधवार को रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, नवादा, भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, बांका, भागलपुर में बारिश की पूर्ण संभावना जतायी गयी है. इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को बाहर निकलने को लेकर सचेत किया है.
हल्की बारिश से पटना का मौसम हुआ सुहाना
मंगलवार को पटना में सुबह में हल्की बारिश होने के कारण मौसम सुहाना बना रहा. वहीं शाम करीब आठ बजे हल्की बारिश के साथ गर्जन होने से मौसम में नमी बनी रही. सुबह व शाम में राजधानी में करीब तीन एमएम तक बारिश दर्ज की गयी. पटना में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार राजधानी के साथ प्रदेश में कई जगहों पर अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं.
येलो अलर्ट मौसम खराब होने की संभावना को लेकर जारी किया जाता है. इसके माध्यम से लोगों को अपडेट रहने की सलाह दी जाती है. हालांकि यह अलर्ट ज्यादा खतरनाक नहीं होता है बल्कि सिर्फ वेट एंड वॉच की स्थिति बताया है. यह बताता है कि आगे मौसम खराब होने वाला है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.