Bihar Weather Today: बिहार के इन 10 जिलों में आसमान से बरसेगी आफत, IMD ने जारी किया वज्रपात और तेज तूफान का अलर्ट

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. मौसम विभाग ने 10 जिलों में वज्रपात, तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है.

By Anshuman Parashar | June 24, 2025 1:34 PM
an image

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून की बारिश ने इस हफ्ते रफ्तार पकड़ ली है. लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने 10 से अधिक जिलों में वज्रपात और आंधी-तूफान की संभावना जताई है. इसके चलते कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इन जिलों में IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मंगलवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और सुपौल में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा गोपालगंज, शिवहर, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान

पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं, पटना, बेगूसराय, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, गया और नवादा में भी मौसम विभाग ने वज्रपात के साथ बारिश का अनुमान लगाया है.

कहां-कहां येलो अलर्ट जारी हुआ?

पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, रोहतास, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और कैमूर जैसे जिलों में मंगलवार की दोपहर तक बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज हवा, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है.

Also Read: बिहार के प्राइवेट स्कूलों में हुआ सरकारी शिक्षकों का ट्रांसफर, विभागीय गलती से मचा हड़कंप

सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिजली गिरने के दौरान खुले में न रहें, मोबाइल और धातु की चीजों से बचें, और सुरक्षित स्थानों पर रहें. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version