Bihar Weather: बिहार में बारिश ने दी राहत, आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, बदला रहेगा मौसम….

Bihar Weather: बिहार में बारिश का सिस्टम फिर एकबार सक्रिय हुआ है. कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. गर्मी व उमस से राहत मिली है. जानिए आज का मौसम कैसा रहेगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 5, 2024 7:01 AM
an image

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. राजधानी पटना व भागलपुर समेत कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई है. गर्मी और उमस से लोगों को तत्काल राहत मिली है. वहीं दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम बिहार के कई जगहों पर सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं. हालांकि चंपारण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. आइएमडी के अनुसार राज्य में व्यापक बारिश के आसार नहीं है. हालांकि कई स्थानों पर ठनका गिरने की आशंका जरूर है.

IMD रिपोर्ट क्या कहता है?

आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अभी मानसून को ताकत देने वाला कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है. हालांकि पांच सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का केंद्र बन रहा है. अगर कम दबाव ताकत से बना तो बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं. फिलहाल राज्य में सामान्य से 27 प्रतिशत कम केवल 588 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज मुजफ्फरपुर, दरभंगा व मधुबनी समेत कई जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश के आसार गुरुवार को जताए हैं.

पटना का मौसम …

पटना का मौसम भी बदला है. शहर में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. हालांकि दोपहर में बारिश ने दस्तक दी. सुबह करीब 12 बजे तक धूप तेज होने से लोगों को काफी गर्मी व उसम का अनुभव हो रहा था. लेकिन 12 बजे के बाद आसमान में अचानक से बादल छाने लगे और करीब 12:45 बजे तेज बारिश शुरू हो गयी, जो करीब दो बजे तक जारी रही. इसके बाद भी बूंदाबांदी होती रही़ इससे मौसम कुछ हद तक सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली.

भागलपुर का मौसम

इधर, भागलपुर जिले में बुधवार को आसमान में अधिकांश समय धूप खिली रही. लोग गर्मी व ऊमस से परेशान रहे. जिले का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 81 प्रतिशत रहा. 5.2 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही लेकिन देर रात को मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गयी. अहले सुबह तक जमकर बारिश हुई है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आठ सितंबर तक जिले में मानसून कम सक्रिय रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version