Bihar Weather Today: बिहार में मौसम इन दिनों किसी रूठे बच्चे की तरह बर्ताव कर रहा है कभी तेज़ धूप, तो कुछ ही घंटों में काले बादल और बौछारें. शनिवार की रात से राज्य के कई इलाकों में आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है. सुपौल जैसे जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए चेतावनी जारी कर दी है.
38 जिलों में अलर्ट, 12 में ऑरेंज तो 26 में येलो चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 38 जिलों को सतर्क किया है. इनमें से 12 जिलों—पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और वैशाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और वज्रपात की आशंका जताई गई है. बाकी 26 जिलों, जिनमें पटना, गया, रोहतास, भागलपुर, सुपौल, मधेपुरा जैसे नाम शामिल हैं, वहां येलो अलर्ट है.
तेज हवाएं, गरज-चमक और संभावित आपदा
उत्तर बिहार के कई इलाकों में मौसम का रुख ज्यादा गंभीर बताया गया है. तेज हवाओं के साथ वज्रपात की स्थिति बन सकती है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी है. इसके साथ बिजली गिरने की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
प्रशासन अलर्ट मोड में, रेस्क्यू टीमें तैनात
संभावित आपदा को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने रेस्क्यू टीमों को तैयार रहने का निर्देश दिया है. खेतों में काम करने वाले किसानों और खुले इलाकों में रहने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
खुले में मोबाइल फोन के प्रयोग से बचें – मौसम विभाग की चेतावनी
बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग से बचें. ऐसे समय में सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, रोहतास में 40 डिग्री पार
राज्य में तापमान का स्तर भी अस्थिर बना हुआ है. रोहतास में अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे बिहार में सबसे अधिक रहा. पटना का तापमान 36.1 डिग्री और बांका में न्यूनतम 28.9 डिग्री दर्ज किया गया.
मानसून की जल्द आमद की संभावना बढ़ी
इस बार मानसून समय से आठ दिन पहले 23 मई को केरल पहुंच चुका है, जो पिछले 16 सालों में सबसे जल्दी है. इसके जल्द ही तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों तक फैलने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 से 15 जून के बीच बिहार में भी मानसून पहुंच सकता है.
पिछले साल की तुलना में बेहतर वर्षा की उम्मीद
पिछले साल मानसून बिहार में 20 जून को पहुंचा था और राज्य में सामान्य से 20% कम बारिश हुई थी. लेकिन इस बार मौसम विभाग ने राज्य में सामान्य या उससे अधिक वर्षा का अनुमान जताया है, जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है.
तेज हवाओं, वज्रपात और अनियमित मौसम को देखते हुए प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. खेतों, निर्माण स्थलों और खुले मैदानों में काम करने वाले लोगों को विशेष एहतियात बरतने की ज़रूरत है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान