Bihar Weather: बिहार में पछुआ ने दी दस्तक, पढ़िए दीपावली में कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather आइएमडी के अनुसार 31 अक्तूबर की शाम से बिहार में आसमान साफ होने का पूर्वानुमान है. लिहाजा न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं. ठंड को लेकर पढ़िए क्या है अपडेट
By RajeshKumar Ojha | October 29, 2024 8:12 PM
Bihar Weather दीपावली की रात से बिहार में पछुआ हवा चलने के आसार हैं. इसके बाद से राज्य में रात के तापमान (न्यूनतम ) में में गिरावट की संभावना है. हालांकि इससे पहले तक खासतौर पर दक्षिण बिहार में कुछ एक जगहों पर बादल छाये रह सकते हैं. इस मौसमी दशा में अगले 24 घंटे के दरम्यान राज्य के रोहतास, गया,नवादा,भागलपुर और कटिहार में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
आइएमडी के अनुसार 31 अक्तूबर की शाम से बिहार में आसमान साफ होने का पूर्वानुमान है. लिहाजा न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं. हालांकि कड़ाके की ठंड का अभी कोई पूर्वानुमान नहीं है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है. यह वह मौसमी सिस्टम है, जिससे न केवल बिहार बल्कि समूचे उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ती है. फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के संकेत नहीं हैं.
पुरवा चल रही है. जिसकी वजह से रात का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री अधिक चल रहा है.आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले दिन रोहतास और गया में छिटपुट बारिश दर्ज हुई है. अक्तूबर माह में अभी तक राज्य में केवल 19.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 66 प्रतिशत कम है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.