बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना
बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी. इस दौरान गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है. वहीं रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले के कुछ भागों में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी.
बारिश से बचने लिए पेड़ के नीचे छिपी किशोरी की ठनका गिरने से मौत
हाजीपुर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकमसूद गांव में रविवार की दोपहर में ठनका गिरने से एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी. घायल बच्ची को पहले बिदुपुर सीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
एक लड़की ठनका से घायल
दिनेश साह की 14 वर्षीय बेटी मुस्कान कुमारी और बगल के ही मनोज दास की बेटी अंकिता कुमारी चकमसूद शिव मंदिर के पास बागीचे में बारिश और तेज हवा में पेड़ से गिरे आमों को चुनने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान बिजली कड़कने की आवाज आने लगी. बारिश होती देख दोनों बच्चियां एक आम के पेड़ के नीचे चली गईं. इसी दौरान उसी पेड़ के पास बिजली गिर गयी. हादसे में मौके पर ही मुस्कान की मौत हो गयी और अंकिता गंभीर रूप से घायल हो गयी.
आठवीं की छात्रा थी मुस्कान
बताया जाता है कि मुस्कान व अंकिता दोनों चकमसूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साथ पढ़ती थी. घटना की सूचना सीओ बिदुपुर और थानाध्यक्ष को दी गयी. अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर आपदा से मिलने वाली सरकारी सहायता शीघ्र ही मुहैया करायी जायेगी.
Also Read: गया में बुजुर्ग पर टूटा भीड़ का कहर, डायन-भूत का आरोप लगाकर बांधकर रातभर पीटा